बड़वानी सरकारी दावों से अलग ग्रामीण इलाकों (No Road In Barwani Village) में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां जाने के लिए सड़क नहीं है। बीमार प...

बड़वानी सरकारी दावों से अलग ग्रामीण इलाकों (No Road In Barwani Village) में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां जाने के लिए सड़क नहीं है। बीमार पड़ने पर एक एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है। बारिश के दिनों में इनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। एमपी के बड़वानी जिले से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग आठ किलोमीटर तक एक गर्भवती महिला को लेकर पैदल चले हैं। उसके बाद वह प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची है। घटना गुरुवार की है। सोशल मीडिया पर अस्थाई स्ट्रेचर पर गर्भवती को लेकर जाते हुए वीडियो अब वायरल हुआ है। जिले के खमघाट गांव से रानीकाजल तक कपड़े और बांस की डंडियों से बने अस्थाई स्ट्रेचर पर गर्भवती महिला को कंधों पर लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला को कंधों पर लाने वाले ये लोग उसके परिवार के सदस्य और ग्रामीण थे। ग्रामीणों में से एक राय सिंह ने बताया कि महिला को खमघाट से रानीकाजल के बीच आठ किलोमीटर तक अस्थाई स्ट्रेचर पर कंधों पर लाना पड़ा। सिंह ने बताया कि इसके बाद रानीकाजल से महिला को एंबुलेंस से पानसेमल अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से अपने गांव तक सड़क बनाने के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन किसी ने हमारे अनुरोध पर अब तक कार्रवाई नहीं की है। सड़क नहीं होने की वजह से वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल होता है। पानसेमल विकास खंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद किराड़े ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला के परिवार को उसे सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित किया था। डॉ किराड़े ने कहा कि खामघाट से रानीकाजल तक मोटर वाहन चलने लायक सड़क नहीं होने के कारण महिला को उठाकर पैदल लाना पड़ा। महिला का पानसेमल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने कहा कि वह संबंधित विभाग के साथ सड़क का मुद्दा उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वन गांवों में सड़क निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक मुख्य समस्या है। मैं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क के निर्माण के लिए संबंधित विभाग से बात करूंगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iM8V6I
https://ift.tt/2Vc2TnO
No comments