Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ा ऑटो, मचा हड़कंप, वार्ड से बाहर निकल गए मरीज

छिंदवाड़ा एमपी (Madhya Pradesh News Update) वाकई अजब है, यहां कारनामे भी गजब होते हैं। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल (Auto Reac...

छिंदवाड़ा एमपी (Madhya Pradesh News Update) वाकई अजब है, यहां कारनामे भी गजब होते हैं। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल (Auto Reaches On Fifth Floor Of Hospital) पर सामान लेकर एक ऑटो चढ़ गया। अस्पताल के अंदर ऑटो की आवाज सुनकर मरीजों में हड़कंप मच गया। पांचवीं मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था, मरीजों के लिए बने रैंप के सहारे वह ऊपर चढ़ गया। अस्पताल की पहली मंजिल से लेकर पांचवीं मंजिल तक बने रैंप पर ऑटो चलता देख कुछ मरीज सकते में आ गए, लेकिन न तो स्टॉफ को इसकी खबर हुई और ना ही सुरक्षा गार्ड ने ऑटो चालक को रोकने की जरूरत समझी। बाद में ऑटो एक रैंप के ऐंगल में फंस गया, तब जाकर गार्ड की आंखें खुली और उसने ऑटो को निकालकर बाहर करवाया। दरअसल, अस्पताल के पांचवें माले पर निर्माण कार्य जारी है, जिसका कुछ आवश्यक सामान लेकर ऑटो अस्पताल पहुंचा था। ऑटो चालक को जब सामान उतारने वाला नहीं मिला तो उसने ऑटो को अस्पताल के अंदर रैंप पर डाल दिया और पांचवें माले पर जा पहुंचा। ऑटो का शोर सुनकर कुछ मरीज अपने वार्ड से बाहर आ गए। रैंप में फंस गया ऑटो पांचवे माले से नीचे लौटते वक्त प्रथम तल स्थित रैंप की मोड़ पर ऑटो फंस भी गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। तब कहीं जाकर ऑटो वाला अस्पताल के बाहर आया। गौरतलब है कि जिस समय ऑटो अस्पताल के अंदर दौड़ रहा था, उस समय ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। ऐसे में धोखे से यदि ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BdCaaN
https://ift.tt/3kx2c34

No comments