पटना दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया...

पटना दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप साहब के निधन की खबर आते ही देशभर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। नीतीश कुमार ने कहा कि फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सीएम नीतीश बोले- फिल्म जगत को अपूरणीय क्षतिमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे। उन्हें 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा दिलीप कुमार को 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया था। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। जीतन राम मांझी ने दिग्गज अभिनेता को दी श्रद्धांजलिपूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किए जायेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!' दिलीप कुमार के निधन पर तेजस्वी यादव ने जताई संवेदनाबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा, 'महान अभिनेता दिलीप साहब के निधन पर उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों की बात होगी, तो सबसे ऊपर दिलीप साहब का ही नाम होगा!' शाहनवाज हुसैन का ट्वीट- 'वो गए, एक युग चला गया'बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'वो गए, एक युग चला गया! 6 दशकों तक बेमिसाल फिल्में और बेमिसाल यादों की सौगात देकर महान अभिनेता दिलीप साहब अलविदा कह गए । उन्हें दिल की गहराईयों से श्रद्धांजलि।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jMhAbr
https://ift.tt/3yAIRBT
No comments