शामली यूपी के शामली में पुलिस जिन अपराधियों की तलाश में जुटी थी वह अचानक कैराना कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। गैंगस्ट...

शामली यूपी के शामली में पुलिस जिन अपराधियों की तलाश में जुटी थी वह अचानक कैराना कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। गैंगस्टर ऐक्ट में वॉन्टेड तीनों आरोपियों ने पुलिस से कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। अब वह भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगे। कोई गलत काम नहीं करेंगे। क्राइम से वह तौबा करते हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरवरी में कोतवाली कैराना में विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में तीनों वॉन्टेड आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत की गई कार्रवाई कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। तीनों आरोपियों ने गुरुवार को थाने में सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के नाम अरशद, परवेज और दानिश हैं। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान शामली में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। एसपी ने बताया कि अनलॉक होने के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। एक हफ्ते पहले ही शामली में पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों में शुमार नीरज के साथ दो गैंगस्टर इश्तिकार और इंतजार को गिरफ्तार किया था। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहें।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UY6CoF
https://ift.tt/3hpq5Gw
No comments