अलवर अलवर जिले के हरसौरा पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुंताशाहपुर -बबेडी सड़क मार्ग पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। हरसोरा थाना अंतर्गत...

अलवरअलवर जिले के हरसौरा पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुंताशाहपुर -बबेडी सड़क मार्ग पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। हरसोरा थाना अंतर्गत गांव गूंता_बबेडी मार्ग पर बीती रात्रि को एक कार में आग लग गई । कार में आग लगने से कार सवार गाड़ी मालिक छंगा उर्फ छगन लाल यादव निवासी गूंता की कार में आग लगने से जलकर मौत हो गई। कार में मृतक का कंकाल पड़ा हुआ दिखाइ दे रहा है। शनिवार को सुबह जब ग्रामीणों ने जली हुई कार और युवक के कंकाल को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी । इसके बाद मौके पर हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह में पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई । रात 11 बजे परिजनों से हुई थी बातपुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना मिलने के बाद एफएसएल , एमओयू टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। साथ ही मामले मे जुटे सभी साक्ष्य जुटाए गए । बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार गाड़ी मालिक छगन लाल बीती शाम को परिजनों से बहरोड जाने की बात कहकर गया था और रात 11 बजे परिजनों से बात हुई थी। तब उसने बताया था कि वह देर रात तक आएगा या फिर सुबह आएगा। लेकिन वह सुबह तक नहीं आया और उसकी टेक्सी नम्बर गाड़ी के आधार पर मृतक की पहचान की गईं । मृतक के पास 3- 4 टेक्सी गाड़िया है जो सीएनजी से चलती है। परिजनों से जताई हत्या की आशंका परिजनों की ओर से इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की गई है। इसे देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही इस घटना से गांव में शोक की लहर है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है । वहीं मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि आज सुबह एक जली हुई कार खड़ी हुई होने की सूचना मिली थी । इसके बाद मौका मुआयना किया तो जली हुई कार में एक कंकाल मिला है। मृतक की पहचान हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AnmBgq
https://ift.tt/3ylsNns
No comments