वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कई प्रोज...

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कई प्रोजेक्ट के उद्धाटन के सिलसिले में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसी दौरान एक महिला ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जब पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया। महिला के आगे सिर झुकाया और हाथ जोड़कर नमस्कार पीएम मोदी का अंदाज निराला होता है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी एक-एक कर सभी के अभिवादन का जवाब दे रहे थे। पहले उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के नमस्कार का उत्तर दिया। इसके बाद जब वह आगे बढ़ रहे थे तो एक महिला ने पीएम का पैर छूने की कोशिश की। पीएम मोदी ने इस पर अपना सिर नीचे झुकाया और हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए मुखातिब हुए। LIVE: भोजपुरी में पीएम ने की संबोधन की शुरुआत बताते चलें कि पीएम मोदी का करीब 5 घंटे काशी में रहने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, 'आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन कै प्रणाम। हम समस्त लोक के दुख हरै वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत है।' इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कई प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। 225 दिनों के अंतराल पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कुल 1475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। इस दौरान वाराणसी में पीएम कोरोना के इलाज के दौरान काम करने वाले तमाम डॉक्टरों से भी संवाद करेंगे। क्या है रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष प्रोजेक्ट की काफी चर्चा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं। इसकी छत शिवलिंग के आकार की है। इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है। भारत और जापान की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष का निर्माण जापान सरकार की 186 करोड़ की आर्थिक और तकनीकी सहायता से हुआ है। पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के मार्गदर्शन में लकड़ी खिलौने के नेशनल अवॉर्डी रामेश्वर सिंह और स्टेट अवॉर्डी राजकुमार के साथ कुशल शिल्पियों ने रुद्राक्ष भवन के मॉडल को एक सप्ताह में तैयार किया है। वहीं लल्लापुरा निवासी मास्टर शिल्पी मुमताज अली ने जरदोजी और रुद्राक्ष के दानों से पीले रंग का अद्भुत अंगवस्त्र तैयार किया है। इसमें जरी से ही उकेरकर रुद्राक्ष लिखा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B59sJm
https://ift.tt/3kiZBcG
No comments