Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार में कल से खत्म हो रहा 20 MLC का कार्यकाल, 4 सीटें पहले से हैं खाली, जानिए इनका क्या है पंचायत चुनाव से कनेक्शन

पटना बिहार में पंचायत चुनाव () कब होंगे, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Councinl) में 17 जुलाई...

पटना बिहार में पंचायत चुनाव () कब होंगे, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Councinl) में 17 जुलाई से दलगत स्थिति बदल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 16 जुलाई को 20 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा। 4 सीटें पहले से ही खाली हैं। इस तरह विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से 24 सीटें रिक्त हो जाएंगी। हालांकि, इन सीटों पर चुनाव के लिए पंचायत इलेक्शन का इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये वो MLC हैं, जो स्थानीय निकाय से निर्वाचित होकर विधान परिषद पहुंचे हैं। इन MLC का पूरा हो रहा कार्यकाल16 जुलाई को जिन विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें संतोष कुमार सिंह, टुन्नाजी पांडेय, सलमान रागिब, रीना यादव, राधाचरण साह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, बबलू गुप्ता का नाम शामिल है। दिलीप कुमार जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक कुमार अग्रवाल, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, हरिनारायण चौधरी, राजेश राम, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार का कार्यकाल भी पूरा हो रहा। ये चार सीटें पहले से हैं खालीविधान परिषद की चार सीटें पहले से खाली हैं, जिन पर चुनाव होना है लेकिन पंचायत चुनाव में देरी की वजह से ये प्रक्रिया अभी आगे नहीं बढ़ रही है। जो सीट खाली हैं उनमें पटना, भागलपुर-बांका, सीतामढ़ी-शिवहर और दरभंगा शामिल हैं। वहीं रिटायर हो रहे विधान पार्षदों में सबसे ज्यादा बीजेपी से हैं। अभी बीजेपी के 26 एमएलसी सदन में हैं, जिनमें इस कोटे से 12 विधान पार्षद हैं। हालांकि, इनके रिटायर होने के बाद सदन में बीजेपी 14 एमएलसी रह जाएंगे। इस सीटों के लिए क्यों जरूरी है पंचायत चुनाव स्थानीय प्राधिकार चुनाव में मतदाता शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिप सदस्य होते हैं। इसमें इलाके के लोकसभा और राज्यसभा सांसद के साथ विधायकों को भी वोट देने का अधिकार है। हालांकि, हार-जीत के फैसले में पंचायतों-नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों वोट ही अहम होता है। बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं, जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rikiqL
https://ift.tt/3kmwci2

No comments