सीहोर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh On Love Jihad) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हिंदू और मुस्लि...
सीहोर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh On Love Jihad) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हिंदू और मुस्लिम (Hindu-Muslim DNA) का अगर डीएनए एक है तो फिर धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है। लव जिहाद कानून की क्या जरूरत है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत और ओवैसी का डीएनए एक ही है। वहीं, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनने के लिए बधाई दी है। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल में कौन रहे या नहीं, यह निर्णय पीएम करते हैं। इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। स्वास्थ मंत्री अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं है। रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर अच्छे मंत्री माने जाते थे। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब हिंदू और मुस्लिम का डीएनए एक है तो लव जिहाद कानून की जरूरत क्या है। दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में अवैध रेत खनन को लेकर कहा कि नियम कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। उल्लंघन होता है तो सरकार को रोकना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका पूरा परिवार रेत चोरी में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दलित आदिवासी और महिलाओं पर अत्याचार की खबरें सामने आई हैं, वो निंदनीय है। देवास और हरदा में घटित घटनाओं के लिए दिग्विजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीबीआई से जांच नहीं करवाती है तो सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी गठित करे और मामले की जांच करवाए। दरअसल, दिग्विजय सिंह बुधवार की रात सीहोर के रविंद्र भवन में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कोरोना महामारी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wtKXSh
https://ift.tt/3hP9oUW
No comments