सीहोर राजधानी भोपाल से सटे सीहोर () में बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर-भोपाल रोड पर झागरिया जोड़ के पास एक कृषि के सामान से भरा ट्रक पलट कर कार...

सीहोर राजधानी भोपाल से सटे सीहोर () में बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर-भोपाल रोड पर झागरिया जोड़ के पास एक कृषि के सामान से भरा ट्रक पलट कर कार पर गिर गया है। ट्रक के नीचे दबने से कार (Truck Fell On Car) में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीन क्रेन और एक बुलडोजर की मदद से ट्रक को उठाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद कार से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के पीएम रूम में भेजा गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान मौके पर विधायक सुदेश राय और एसपी एसएस चौहान पूरे समय मौजूद रहे। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा। जानकारी अनुसार कार एमपी 37 सी 6270 भोपाल की तरफ से जा रही थी, जिसमें दो लोग सवार थे। वहीं ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 9872 इंदौर की तरफ से आ रहा था। झागरिया की तरफ मुड़ रहा था। ट्रक चालक ने मुड़ते समय ब्रेक लगाया, इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों अनियंत्रित हो गए। ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वो पलट गया, जिसके नीचे कार दब गई। ट्रक पलटते ही कार उसके नीचे दब कर चकनाचूर हो गई। इससे कार में सवार 62 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र रैना और उनकी 55 वर्षीय पत्नी विभा रैना की मौत हो गई। घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hNgaft
https://ift.tt/3ioimsL
No comments