पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। ये सनसनीखेज वारदात पश्चिमी पटना के मनेर थाना क्षेत्र ...
पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। ये सनसनीखेज वारदात पश्चिमी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव के पास नदी क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में बुधवार देर रात 55 वर्षीय दीवाली राय नाम के व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। गुस्साए घरवालों ने किया सड़क जामदिवाली के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने गुरुवार को मनेर को पटना से जोड़ने वाले एनएच-30 को उसके शव के साथ कम से कम चार घंटे के लिए जाम कर दिया। जिससे महत्वपूर्ण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। विरोध के कारण दोपहर 12.30 बजे तक गाड़ियां सड़क पर फंसी रहीं। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया मनेर थाने के थानेदार आलोक कुमार ने कहा कि हत्या के केस में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि 'दीवाली के चचेरे भाई रुदल यादव ने खेत में पहले भी भैंस चराने पर आपत्ति जताई थी। रुदल और कुछ अन्य ग्रामीणों के भी नदी क्षेत्र में मवेशी हैं। इसी दौरान गुरुवार को रुदल और दिवाली के बीच बहस हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। लेकिन रुदल की तरफ से ज्यादा लोग जुट गए और उन्होंने दिवाली को पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना में दिवाली के तीन साथी घायल हो गए।' पहले से जमीन विवाद का भी मामला- पुलिस थानेदार के मुताबिक 'दिवाली का उनके भाई कालीचरण यादव से भी जमीन का विवाद था। चार महीने पहले दीवाली और कालीचरण के स्वामित्व वाली भूमि के हिस्से पर व्यासपुर गांव में एक सड़क का निर्माण किया गया था। इसमें रुदल कालीचरण का साथ दे रहा था। दिवाली के शव का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया और पुलिस पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UQFqYY
https://ift.tt/3ygBtv2
No comments