संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। सबसे दर्दनाक हादसा मुजफ्फरप...

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। सबसे दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर के सरैया थाना इलाके में हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रक एक घर में घुस गया। सहदानी गांव के पास गुरुवार देर शाम हुए इस हादसे में घर में सो रहे पांच बच्चों की मौत हो गई। 7 अन्य लोग जख्मी हो गये। दूसरा हादसा सिवान जिले में हुआ, जहां ट्रक की चपेट में आकर 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे जख्मी हो गए। मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाला हादसामुजफ्फरपुर में हुए हादसे को लेकर शुरुआती जांच में बताया जा रहा कि ट्रक की स्टीयरिंग फेल होने से ये अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक कई लोग इसकी चपेट में आ गए, मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक के घर में घुसने से इसकी चपेट में आकर 5 बच्चों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने 12 को रौंदा, 5 बच्चों की मौतइस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और सड़क पर चल रहे कुछ गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। बताया जा रहा कि दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त हुए घर के आस-पास मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों को भी कुचल डाला है। सिवान में ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे की मौतएक और हादसा सिवान के पचरुखी थाना इलाके में पड़ौली गांव के पास हुआ। जहां गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पचरुखी थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि अभय कुमार नामक एक किशोर की मौत हो गई जो रमेश सिंह का पुत्र था। शव को पोस्टमार्टम जिला सदर अस्पताल में ले जाया गया, जिसे बाद में अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए 17 वर्षीय एक किशोर, 10 और 11 साल के दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने गाड़ी के साथ फरार हो गया । (एजेंसी से इनपुट के साथ)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hq32eE
https://ift.tt/3dACmqv
No comments