अजमेर, नवीन वैष्णव प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार निजी संस्थानों से लेकर प्रशासनिक विभागों में फैले करप्शन के मकड़जाल की पोल खोल रहा...

अजमेर, नवीन वैष्णवप्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार निजी संस्थानों से लेकर प्रशासनिक विभागों में फैले करप्शन के मकड़जाल की पोल खोल रहा है। जहां बीते कुछ दिनों में जहां एसीबी की ओर से जहां निगम - पालिका में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया गया। वहीं अब अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग पर भी एसीबी पर नजर दिखाई दे रही है। एसीबी की ओर से यहां बड़े भ्रष्टाचार की कलई खोली गई है। दरअसल यहां चल रहे RAS परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में पास करवाने की एवज में एक लाख की नकदी और 22 लाख की डमी के साथ एसीबी ने कनिष्ठ लेखाकार को रंगे हाथ पकड़ा है। आयोग के सदस्यों के जरिए पास करवाने की आरोपी ने गारंटी ली थी। 25 लाख रुपए की डिमांड आयोग के एडिशनल एसपी हिमांशु ने बताया कि RAS परीक्षा 2018 के इन दिनों इंटरव्यू चल रहे हैं। अभ्यर्थी ने आयोग में शिकायत दी कि उसे इंटरव्यू में गारंटी के साथ पास करवाने की एवज में 25 लाख रुपए की डिमांड की गई है। आयोग के कनिष्ठ लेखाकार बांदीकुई निवासी सज्जन सिंह गुर्जर ने 23 लाख रुपए आयोग के सदस्यों और 2 लाख खुद के लिए मांगे हैं। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद परिवादी को 1 लाख के रंग लगे नोट और 22 लाख रुपए की नोटों की डमी देकर भेजा गया। जैसे ही सज्जन सिंह ने परिवादी को नकदी और डमी थमाई, वैसे ही उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। आरोपी सज्जन सिंह किसके जरिए रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है साथ ही आरोपी की संपत्ति भी खंगाली जा रही है। आयोग की साख पर बट्टाएसीबी की इस कार्रवाई से आरपीएससी की साख पर बट्टा लगा है। इससे यह माना जा रहा है कि आयोग की भर्तियां कितनी निष्पक्ष तरीके से संचालित हो रही है। अब देखना यह है कि एसीबी आयोग में गिरोह के सरगना तक पहुंच पाती है या फिर यहीं मामले का पटाक्षेप कर दिया जाता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jZSJAY
https://ift.tt/3hXQ486
No comments