शरद टाक सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के एनएच हाइवे पर गुरुवार शाम को भेड़ों की मौत का तांडव देखने को मिला। जब एक अनियंत्रित ट्रक ने 70 भ...

शरद टाक सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के एनएच हाइवे पर गुरुवार शाम को भेड़ों की मौत का तांडव देखने को मिला। जब एक अनियंत्रित ट्रक ने 70 भेड़ों को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई और करीब 30 भेड़ें घायल हो गईं। घटना के बाद भेड़ मालिक पशुपालकों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलने पर कोतावाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। जानकारी के अनुसार घूमन्तु पशुपालक बारिश के मौसम में अन्य राज्यों से अपने अपने घर की ओर प्रस्थान करते हैं। ऐसा ही एक पशुपालकों का दल कर रहा था। सभी चरवाहे अपने मवेशीयों के साथ गुजरात के इडर से उदयपुर के रास्ते होते हुए सिरोही लौट रहे थे। गुरुवार देर शाम को एक ट्रक चालक ने वाहन को बाहरी घाटे में तेज़गति और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए भेड़ों को कुचल दिया। हादसे के बाद सड़क पर भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे। करीब 70 भेड़ों की हादसों में मौत हो गई। उधर, पशुपालक परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी आजीविका का एकमात्र साधन यह भेड़ें ही थीं जो आज ट्रक की चपेट में मारी गईं। घटना की जानकारी मिलने पर कोतावाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक और खालासी को हिरासत में लिया। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है जिन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया। हादसे के बाद से पशुपालकों में शोक की लहर है। वह गुहार लगा रहे हैं अब उनकी आजीविका कैसे चलेगी?
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ie9WEn
https://ift.tt/3hGfwA1
No comments