Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कर्नाटक के इस स्कूल ने कर दिया कमाल, 13 छात्रों को 10वीं में मिले 625 में से 625 नंबर

बेंगलुरु कक्षा 10 के नतीजे घोषित होन के बाद से बेंगलुरु के चिक्कबलपुरा तालुक स्थित श्री बालगंगाधरनाथ स्वामी जी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के...

बेंगलुरु कक्षा 10 के नतीजे घोषित होन के बाद से बेंगलुरु के चिक्कबलपुरा तालुक स्थित श्री बालगंगाधरनाथ स्वामी जी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ स्टाफ भी सातवें आसमान पर हैं। यहां कुल 157 में से 13 छात्रों को 625 में 625 नंबर मिले हैं। करीब 15,000 स्कूलों में से जहां छात्रों ने लिखित परीक्षा दी, बालगंगाधर नाथ स्कूल के छात्रों ने सर्वाधिक नंबर हासिल किए। कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने सोमवार दोपहर 10 वीं के नतीजे जारी किए। इस स्कूल के कुल 152 छात्रों ने परीक्षा दी। स्कूल के चार छात्रों को सेकंड पोजीशन मिली जबकि दो छात्र थर्ड, 10 छात्र फोर्थ और पांच छात्रों को पांचवीं रैंक मिली। स्कूल के प्रिसिंपल मोहन कुमार डीसी ने कहा, 'यह अद्भुत पल है।' उन्होंने बताया, 'शैक्षणिक वर्ष के आखिर में सरकार ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। हमने छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर समूह में विभाजित किया। प्रत्येक टीचर को 15 छात्रों की कमान सौंपी गई।' 'छात्रों को रोज स्कूल बुलाकर उनका आकलन किया गया'प्रिंसिपल ने बताया, 'टीचर्स ने छात्रों को रोज बुलाया, परीक्षा दिलाई, उनका आकलन किया और तुरंत फीडबैक दिया। जब परीक्षा करीब आने वाली थी, तो हमने छात्रों को छोटे ग्रुप में कैंपस बुलाया।' इस स्कूल के छात्र ग्रामीण और शहरी दोनों बैकग्राउंड से हैं जिनकी आर्थिक स्थिति भी अलग है। दो दिन में संपन्न कराई गई थी परीक्षा प्रिंसिपल ने बताया, 'हमने उनका बैकग्राउंड देखकर उसी अनुसार उन्हें हैंडल किया। मोहन कुमार ने बताया, 'हम इससे पहले सेकंड और थर्ड आ चुके हैं लेकिन पहली रैंक फर्स्ट टाइम मिली।' कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते कर्नाटक बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाओं को छह दिन से घटाकर दो दिन कर दिया गया था। स्टूडेंट्स ने एक दिन में तीन सब्जेक्ट्स की परीक्षा दी थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AnmOiK
https://ift.tt/3yBzOAY

No comments