नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक घायल हैं। पंजाब से बिहार जा रही एक बस ...

नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक घायल हैं। पंजाब से बिहार जा रही एक बस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी कोतवाली एरिया के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, बस पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। बताया गया है कि दादरी कोतवाली एरिया के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। उसी दौरान बस ट्रक में जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बचाया घटना के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार यात्रियों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए दादरी के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में 100 से अधिक थे सवार उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग थे। प्रत्यक्षदर्शी हादसे की वजह तेज रफ्तार भी बता रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VDHh3E
https://ift.tt/3lIt4xC
No comments