नोएडा नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। एयरपोर्ट का शिलान्यास अगस्त में प्रधानमंत्री नरे...

नोएडा नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। एयरपोर्ट का शिलान्यास अगस्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार की जॉइंट वेंचर कंपनी नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) और विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की एसपीवी, यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के बीच लाइसेंस मेमोरेंडम साइन किया गया। के शिलान्यास से पहले इसे विकसित करने वाली कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को जमीन ट्रांसफर और निर्माण करने का सब लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अब पूरी हो गई। 2024 तक इस एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर बने प्रस्तुतिकरण को देखते हुए सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल को भारतीय वस्तुकला का विशिष्ट नमूना बनाने की कोशिश होनी चाहिए। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया व यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिसटोफ शेलमन के साथ यूपी के निदेशक नागरिक उड्डयन बिशाक भी इस दौरान मौजूद रहे। हाईस्पीड रेल और मेट्रो से जुड़ेगा एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की दिशा में भी काम चल रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट को हाईस्पीड रेल, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने और मेट्रो रेल से जोड़ने पर काम चल रहा है। बिना किसी विवाद के हुआ जमीन अधिग्रहण शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह एयरपोर्ट प्रदेश के उस क्षेत्र में है, जहां आए दिन विवाद होते थे। कुप्रबंधन के कारण कोई कई बड़ी घटनाएं घटीं, लेकिन राज्य सरकार ने जेवर एयरपोर्ट परियोजना के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के किसानों से संवाद किया-समन्वय बनाया। इसका परिणाम है कि पहले फेज के लिए निर्धारित 1336 हेक्टेयर जमीन बिना किसी विवाद के अधिग्रहीत हुई। सीएम ने कहा कि एविएशन सेक्टर असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र है। यह रोजगार पैदा करने का माध्यम भी है और आर्थिक समृद्धि का साधन भी। जेवर एयरपोर्ट बनने से प्रदेश में इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट होगा और रोजगार एवं निवेश के अवसर बढ़ेंगे। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ हवाई यातायात बेहतर होगा। यूपी में होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीएम ने कोरोना महामारी के बीच भी जेवर एयरपोर्ट का कार्य समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। कुशीनगर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। कभी भी हम इस एयरपोर्ट को इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए शुरू कर सकते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ifJDib
https://ift.tt/3A081Kz
No comments