मेरठ 2022 में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख सियासी दलों की चुनावी रण में गोटियां बिछने लगी हैं। सभी दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। समाजवादी ...

मेरठ 2022 में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख सियासी दलों की चुनावी रण में गोटियां बिछने लगी हैं। सभी दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। समाजवादी पार्टी ने अपने नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर 5 अगस्त को केंद्र और यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सूबे के हर जिले में तहसील स्तर पर साइकल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वहीं बीएसपी ने अपने प्रबुद्ध सम्मेलनों (ब्राह्मणों को साधने के लिए) के दूसरे फेज की शुरुआत शनिवार को वेस्ट यूपी के श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से की। पहले फेज की श्रीराम की नगरी अयोध्या से की थी। समाजवादी पार्टी के मेरठ के जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह और प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लान के मुताबिक समाजवादी आंदोलन के नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर निकलने वाली साइकल यात्रा में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर हमला बोला जाएगा। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं की शोषणकारी नीतियों के साथ लोकतंत्र विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज को हर तहसील पर बुलंद किया जाएगा। उधर, बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलनों के दूसरे फेज की शुरुआत शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन से की। बताया गया है कि 1 से 14 अगस्त तक विभिन्न जिलों में सम्मेलन किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक तीसरे फेज की शुरुआत काशी से किए जाने की उम्मीद है। पहले फेज की शुरुआत श्रीराम की नगरी अयोध्या से की गई थी। आरएलडी और कांग्रेस का बीजेपी घेरो अभियान तेज आरएलडी ने चलो गांव की ओर मिशन तेज कर दिया है। आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा के मुताबिक हर गांव में पार्टी वर्करों की टीम दस्तक दे रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों और अपने दल की नीतियों को बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी तादाद में लोग आरएलडी से जुड़ रहे है। वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता हरिकिशन अंबेड़कर ने बताया कि कांग्रेस जागो सरकार के नारे के साथ हर वर्ग से जुड़े जन हित के मुद्दे को लेकर सड़क पर है। हर दिन प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। आगे यह अभियान और तेज होगा। विरोधी दलों को मात देने की तैयारी में बीजेपी सीएम योगी गुरुवार को आरएलडी के गढ़ कहे जाने वाले बागपत में आए थे। वहां उन्होंने गन्ना किसानों को लेकर गंभीरता दिखाई। पार्टी नेताओं की बैठक में सीएम ने गन्ने के दाम बढ़ाने और गन्ना भुगतान में तेजी लाने की मांग पर सकारात्मक संकेत दिया। जानकारों का कहना है कि सरकार गन्ना दाम बढ़ाकर किसानों को सौगात देकर वेस्ट यूपी में आरएलडी और एसपी गठबंधन के साथ विरोधी दलों को मात देने की तैयारी में है। चार साल से यूपी में गन्ने के रेट नहीं बढ़े हैं। सियासी जानकारों के मानना है कि चुनावी साल में गन्ने का रेट सरकार को बढ़ाना होगा। माना जा रहा है कि 10 से 15 रुपये क्विंटल गन्ने का रेट बढ़ाया जा सकता है। बीजेपी वेस्ट यूपी के प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा का कहना है कि किसानों के हित में सरकार जल्द ही और खास निर्णय लेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/37dJrK8
https://ift.tt/3zX2hS1
No comments