जयपुर राजस्थान में जहां मानसून की पहली बारिश के साथ जहां प्रदेशवासियों को आकाशीय आपदा झेलनी पड़ी। वहीं लंबे इंतजार के बादल बरसे बादल अब त...

जयपुर राजस्थान में जहां मानसून की पहली बारिश के साथ जहां प्रदेशवासियों को आकाशीय आपदा झेलनी पड़ी। वहीं लंबे इंतजार के बादल बरसे बादल अब त्रासद में तब्दील होने लगे है। प्रदेश में बीते पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं अब इससे प्रदेश के कई जिलों और इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मंगलवार को भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, लेकिन सुहावने मौसम के साथ बारिश कई घरों में मातम पसरा गई। बीते दिन हुई बारिश के चलते कई वर्षाजनित हादसे हुए। इनमें 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं कई जगह लोगों का आपसी संपर्क कट गया। राजस्थान में बारिश से बिगड़ते हालातों के बीच एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है। मिली जानकारी के अमुसार राजधानी जयपुर के बगरू इलाके मेंं सिविल डिफेंस की दो टीमों ने 5 मकानों में गर्भवती महिला सहित 20 लोगों को रेस्क्यू किया है। टोंक में महिला का शव ले जा रही एंबुलेंस की बही, मृतका का पति- बेटा भी बहा मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में मंगलवार की बारिश हादसों के नाम रही। प्रदेश के टोंक जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। यहां रामजीलाल बैरवा नामक शख्स टोंक के सिरस में अपनी पत्नी का शव एंबेलुस से लेकर जा रहा था। इसी दौरान बारिश के पानी में फंसने के बाद मृतका का पति और बेटा उसमें बच गया। वहीं ड्राइवर और खलासी किसी तरह बच पाए। इधर सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में कार बह जाने के कारण उसमें फंसे दो बच्चों की मौत हो गई। नदिया उफान पर , चंबल में भी बढ़ा खतरा उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश का असर मध्यप्रदेश - राजस्थान बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों - इलाकों में देखने को मिल रहा है। कोटा हाड़ौती संभाग में हालात बदत्तर होते जा रहे है। वहीं यहां स्थित पार्वती- कालीसिंध नदी उफान पर है। चंबल में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। आज भी इन इलाकों में बारिश मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में भी पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार है। वहीं बाकी जगह पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के अलर्ट के साथ ही निचले इलाकों को खाली करवा दिया गया है। वहीं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rRNFAs
https://ift.tt/3Chg3Rc
No comments