वैशाली: इधर दिल्ली में लालू ने ये कहा कि नीतीश उनके दिल में हैं तो इधर चिराग ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया। चिराग पासवान ने बिह...

वैशाली: इधर दिल्ली में लालू ने ये कहा कि नीतीश उनके दिल में हैं तो इधर चिराग ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया। चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की बात पर सहमति जताई है। जी, बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने। जिस नीतीश के खिलाफ चिराग ने 2020 चुनाव में ताल ठोकी, जिस नीतीश को अपनी पार्टी LJP में टूट का जिम्मेदार ठहराया... अब चिराग उन्हीं नीतीश का समर्थन कर रहे हैं। चिराग ने नीतीश को बढ़ाया दोस्ती वाला हाथ चिराग पासवान ने मंगलवार को वैशाली में कुछ ऐसा बयान दिया जिससे बिहार की सियासी तस्वीर में उलटफेर का संकेत माना जा रहा है। अपनी आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग मंगलवार को वैशाली जिले में थे। चिराग पासवान ने न केवल नीतीश और तेजस्वी के बयानों को सही बताया, बल्कि जिन मुद्दों पर नितीश कुमार और तेजस्वी यादव केंद्र की बीजेपी सरकार से आर पार करते दिख रहे हैं, चिराग पासवान ने उस पर भी खुल कर नीतीश का ही समर्थन किया है। चिराग का दांव हैरान करने वाला विधानसभा चुनाव के बाद से जिस तरह से चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे थे, वैसे में चिराग का ये नया बयान हैरान करने वाला है। दरअसल ये सबकुछ तब हुआ जब चिराग से जातीय जनगणना को लेकर सवाल पूछे गए। चिराग से सवाल पूछा गया कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो राय रखी है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए क्या आप उनकी राय से सहमत हैं? चिराग ने इस सवाल के जवाब में कहा कि इधर लालू ने भी चला बड़ा दांवआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार की सियासत में अर्से बाद फिर से बड़ी हलचल मचा दी है। उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। बयान भी ऐसा जो सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है। नीतीश तो हमारे दिल में हैं- लालू मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो उनके दिल में जगह रखते हैं। लालू ने ये बयान नीतीश के उस बयान के ठीक एक दिन बाद दिया है जिसमें उन्होंने पेगासस जासूसी कांड के आरोपों की जांच की मांग का समर्थन किया था। शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू ने फेंका पासा लालू ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से ये कहा है । हालाकि लालू ने निकट भविष्य में आरजेडी और जेडीयू के बीच किसी भी संभावित सियासी संघर्ष पर सवालों को टाल दिया। लालू का बयान खास क्यों, समझिएलालू का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने 30 जुलाई को नीतीश से मुलाकात की और उनसे देश में जाति जनगणना की मांग के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा। नीतीश ने न केवल उनकी मांग को स्वीकार किया, बल्कि उनकी पार्टी जेडीयू ने दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जाति जनगणना के पक्ष में और जन्म नियंत्रण के लिए किसी भी जबरदस्त कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। लालू विपक्षियों को गोलबंद कर रहे एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि 'जनता परिवार (तत्कालीन जनता दल)' के सभी सदस्यों को एक छत के नीचे लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश में बीजेपी के खिलाफ लोगों को विकल्प मुहैया कराने के लिए 'तीसरे मोर्चे' की भी वकालत की और कहा कि इसकी कोशिश पहले से ही जारी है। पवार, मुलायम और अखिलेश से भी मिले लालू लालू ने सोमवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वो NCP चीफ शरद पवार से भी मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि लालू केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नए सिरे से गोलबंदी में जुटे हैं। चिराग पर लालू का दांवलालू ने तेजस्वी और जमुई के सांसद चिराग पासवान के बीच संभावित राजनीतिक समझ का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में चिराग के साथ जो हुआ उसने चिराग का कद बड़ा कर दिया है। लालू चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग का युवा नेतृत्व साथ मिलकर काम करे। चिराग ने दिया सधा बयान हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि लालू के मेरे पिता और राजनीतिक गुरु रामविलास पासवान के साथ मधुर संबंध थे। उन्होंने कहा कि 'मैं अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। लेकिन, मेरी वर्तमान प्राथमिकता फिलहाल तो आशीर्वाद यात्रा है।' लालू की गतिविधियों पर बीजेपी ने जताई आपत्तिइधर बीजेपी ने लालू की हालिया गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति जताई है और सीबीआई से इस मामले को देखने का आग्रह किया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया कि 'सीबीआई को लालू प्रसाद की राजनीतिक गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन्हें चारा घोटाला मामले में स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिली है।' वैशाली से चंद्रमणि कुमार के इनपुट के साथ
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C9TDlb
https://ift.tt/3Cga935
No comments