ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्र यूपी के सोनभद्र जिले के चतरा ब्लॉक के किरहुलिया ग्राम पंचायत के इमिलिया टोला की मुसहर बस्ती के लोगों के आन...

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्रयूपी के सोनभद्र जिले के चतरा ब्लॉक के किरहुलिया ग्राम पंचायत के इमिलिया टोला की मुसहर बस्ती के लोगों के आने-जाने के लिए पगडंडी एकमात्र साधन है। इस गांव की आबादी लगभग 200 के आसपास है। यहां मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां के ग्रामीणों को यूं तो सालों भर आवागमन के लिए दिक्कतें होती हैं लेकिन खासकर बरसात के दिनों में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बीमार और गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी कोई ग्रामीण यदि बीमार पड़ जाए तो उन्हें इलाज के लिए आने-जाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इनकी इस समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं हैं। मुसहर बस्ती इमिलिया टोला के समुदाय की महिला धनशिरा ने बताया कि इस टोले में आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्रामीण पगडंडी रास्ते से होकर मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बीमार व गर्भवती महिलाओं को होती है। सड़क न होने से जरूरतमंद इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। हवा हवाई साबित हुए विकास कार्य वही मुसहर बस्ती के अन्य लोगों का कहना है कि इस टोले में अधूरे शौचालय का निर्माण कर छोड़ दिया गया है। दर्जनो लोग खुले में शौच करने को विवश है। विकास कार्य के नाम पर दर्जनों आवास का निर्माण तो जरूर कराया गया है लेकिन सारे आवास अभी आधे अधूरे पड़े हैं। किसी का प्लास्टर तो कहीं खिड़की दरवाजे व जमीन नहीं बने। गरीबों के लिए बनी कल्याणकारी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही है। सांसद-विधायक से मिला सिर्फ आश्वासन ग्रामीणों ने कई बार मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद- विधायक से लेकर आला अधिकारियों तक फरियाद लगा चुके हैं। इसके बावजूद उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही हैं। गांव की समस्याओं को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे को भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इन ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिला है। वही चतरा ब्लॉक के एडीओ पंचायत सुधाकर का कहना है कि इमिलिया टोला के मुसहर बस्ती जाने वाले मार्ग पर वन विभाग की जमीन होने के कारण उनका रास्ता नहीं बन पा रहा है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rZqlAT
https://ift.tt/3iknzmD
No comments