Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमपी में जल 'प्रलय' से त्राहिमाम, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज से की बात, एयरफोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया

भोपाल एमपी के ग्वालियर-चंबल इलाके में बाढ़ से त्राहिमाम है। पूरी रात इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह मे...

भोपाल एमपी के ग्वालियर-चंबल इलाके में बाढ़ से त्राहिमाम है। पूरी रात इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह में जिले के अधिकारियों से सुबह-सुबह बात की है और ताजा हालात के बारे में जानकारी ली है। मौसम ठीक होने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में एयरफोर्स ने भी आज ऑपरेशन शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान () से बात की है और हालात के बारे में जानकारी ली है। सीएम शिवराज ने गृह मंत्री अमित शाह को एमपी में बाढ़ के दौरान चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी है। साथ ही केंद्र की तरफ से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। अमित शाह ने आश्वसत किया है कि केंद्र एमपी के साथ है और लोगों को रेस्क्यू करने में जहां जैसी जो भी आवश्यकता होगी, उसमें केंद्र की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एयरफोर्स ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मंगलवार से एमपी में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। दतिया के पाली गांव में फंसे 17 लोगों को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है। शिवपुरी के काली पहाड़ी से 20 लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है। साथ ही तापकेश्वर मंदिर से भी 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, ग्वालियर के पवाया भितरवार में बीएसएफ की मदद से 24 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। श्योपुर के 30 गांवों से अभी तक 1000 लोगों को निकाला गया है। एमपी में राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, एमपी पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। प्रभावित इलाकों में पूरी रात वोट ऑपरेशन किया गया है। वहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने ग्वालियर जाएंगे। शाम चार बजे शिवराज दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि एमपी में 1100 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा बाढ़ का असर शिवपुरी और श्योपुर जिले में है। इन जिलों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। दतिया में बाढ़ की वजह से पुल भी बह गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jkWSgP
https://ift.tt/2VrlDzG

No comments