नासिक महाराष्ट्र में पुणे के बाद नासिक में बड़ी संख्या में डेल्टा वेरिएंट संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। नासिक में 30 मरीज...
नासिक महाराष्ट्र में पुणे के बाद नासिक में बड़ी संख्या में डेल्टा वेरिएंट संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। नासिक में 30 मरीजों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इससे पहले पुणे में भी दो मरीज सामने आए थे। WHO के मुताबिक करीब 135 देशों में डेल्टा वेरिएंट पाया जा चुका है। नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर किशोर श्रीनिवास ने बताया, 'नासिक में 30 मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 28 ग्रामीण इलाकों से हैं। हमने सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा, जहां से डेल्टा वेरिएंट होने की पुष्टि हुई है।' देश में डेल्टा प्लस के 83 मामले सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि वायरस के 'जिनोमिकट डेटा' का विश्लेषण लगातार किया जा रहा है। WHO के अनुसार, एक वायरस खुद की नकल करता है उसकी कॉपियां बनाता है, जो एकदम सामान्य बात है। वायरस में होने वाले इन बदलावों को म्यूटेशन कहते हैं। एक या एक से ज्यादा नए म्यूटेशन वाले वायरस को ऑरिजनल वायरस के वैरिएंट के रूप में जाना जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि जब कोविड-19 वायरस की बात हो, तो यह कई स्ट्रेन में बदल गया है, जिनमें से डेल्टा वैरिएंट B.1.617.2 को अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट माना जा रहा है। बुखार, खांसी, सिरदर्द और गले में खराश कोविड के आम लक्षण हैं। लेकिन नाक बहना जैसा लक्षण पहले कभी नहीं देख गया । सूंघने की क्षमता कम हो जाना या चली जाना भी बेहद आम था, लेकिन अब नौवां सबसे आम लक्षण है। विशेषज्ञों का मानना है कि लक्षणों में बदलाव टीकाकरण अभियान का परिणाम हो सकता है। इसके अलावा लक्षणों में बदलाव के पीछे वायरस का विकास भी एक कारण हो सकता है। डेल्टा वैरिएंट की विभिन्न विशेषताओं को देखते हुए लक्षण बदलना स्वभाविक है। लेकिन लक्षण आखिर क्यों बदल रहे हैं, इस सवाल का जवाब निर्धारित करना मुश्किल है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CnFLnf
https://ift.tt/2X5vFYb
No comments