लखनऊ चार दिवसीय दौरे पर आज यानी गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कोविंद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के नौवें...

लखनऊ चार दिवसीय दौरे पर आज यानी गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कोविंद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के नौवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति पीजीआई के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद का अयोध्या और गोरखपुर जाने का भी कार्यक्रम है। उधर, राष्ट्रपति के लखनऊ आगमन और उनके कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ भ्रमण और प्रवास के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए रास्तों में फेरबदल किया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन 26 अगस्त सुबह 9 बजे से 29 अगस्त शाम तक लागू रहेगा। राष्ट्रपति लखनऊ आने पर सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुल सात टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। वह शाम पांच बजे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। फिर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अकादमिक शोभायात्रा के साथ समारोह का आगाज होगा। इस दौरान कुल 132 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 92 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे, जबकि सिर्फ 40 स्वर्ण छात्रों को दिए जाएंगे। तीन सत्र में होगा समारोह
- पहले सत्र में शाम पांच बजे से राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी टॉपर, आरडी सोनकर पुरस्कार और डीएससी की मानद उपाधि प्रदान करेंगे।
- शाम छह बजे से होने वाले दूसरे सत्र में सोनम वांगचुक सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धारकों को डिग्री देंगे।
- तीसरा सत्र रात आठ बजे से होगा। इसमे ऑनलाइन मोड में सभी स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी।
- अंजू रावत, इतिहास विभाग को आरडी सोनकर फाउंडर समता समाज अवॉर्ड
- भानु प्रताप सिंह, बीएससी-फूड साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी
- प्रियंका गौतम, बीटेक- कंप्यूटर इंजिनियरिंग
- शुभम मिश्रा, एमएससी-जियोलॉजी
- पूजा मीना, एमएससी- एग्रीकल्चर
- शान्या बघेल, एमफिल-स्टैटिस्टिक्स
- कुमारी निहारिका, एमफिल-इन्फॉर्मेशन ऐंड लाइब्रेरी साइंस
- राष्ट्रगान फिर द्वीप प्रज्ज्वलन और कुलगीत होगा।
- कुलाधिपति डॉ. प्रकाश सी बरतुनिया समारोह के शुरुआत की घोषणा करेंगे।
- वीसी प्रो. संजय सिंह मेहमानों के स्वागत संग अकादमिक रिपोर्ट पेश करेंगे।
- राष्ट्रपति विवि के सावित्रीबाई फूले महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगे।
- राष्ट्रपति सोनम वांगचुक को मानद उपाधि प्रदान करेंगे।
- सात टॉपर्स को मेडल से सम्मानित किया जाएगा ।
- राष्ट्रपति सभा को संबोधित करेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UMdF48
https://ift.tt/3gB9Q9Q
No comments