जयपुर/ हनुमानगढ़ टोक्यों में चल रहे ओलंपिक गेम्स में लगातार बेटियों का जलवा कायम है। इसी क्रम में देश की महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया...

जयपुर/ हनुमानगढ़टोक्यों में चल रहे ओलंपिक गेम्स में लगातार बेटियों का जलवा कायम है। इसी क्रम में देश की महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया है। पहली बार महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं गोल्ड खिताब जीतने से उनकी दूरी 2 कदम ही है। लेकिन इस जीत के श्रेय सबसे ज्यादा राजस्थान में जन्मी बेटी सविता को मिल रहा है, जो ऑस्ट्रेलियालाई टीम के सामने दीवार बनकर खडी रही और इंडिया के लिए 7 गोल बचाए। ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ गोल विफल करने वाली गोलकीपर सविता की पूरे देश में वाहवाही हो रही है। वहीं राजस्थान में उसकी जीत का खास जश्न मनाया जा रहा है। हनुमानगढ़ के झांसल में भी जश्न मिली जानकारी के अनुसार महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनियां का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के झांसल में हुआ। उनके पिता करीब 20 साल पहले हरियाणा का सिरसा में जाकर बस गए। देश की सम्मान को बढ़ाने वाली सविता को लेकर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है। वहीं हनुमानगढ़ के झांसल में भी जश्न का माहौल है। पूरे गांव में लोग एक दूसरे को सविता की जीत की बधाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त को कहा "ग्रेट वॉल ऑफ हॉकी"उल्लेखनीय है कि महिला टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ ना सिर्फ देश में हो रही है। वहीं प्रतिद्वंदी टीम के लोग भी उनके इस प्रदर्शन के कायल हो गए है। महिला हॉकी टीम की प्रदर्शन के कायल ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त (Australia’s High Commissioner to India) बैरी ओ-फैरेल भी दिखे। उन्होंने ट्वीट कर जहां महिला हॉकी टीम को जीत की बधाई दी। वहीं 7 गोल बचाने वाली गोलकीपर सविता को ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया का खिताब दे दिया। फैरल ने लिखा कि "बहुत अच्छे भारतीय हॉकी टीम. ये एक कठिन हॉकी मैच था, लेकिन आपके डिफेंस ने हमें आखिर तक रोके रखा. सविता पूनिया ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, उन्हें भेदा नहीं जा सका. सेमीफाइनल और ग्रैड फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक"
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ylJOOC
https://ift.tt/3CaNPrp
No comments