उधमपुर फहीम नजीर शाह श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि उनकी करीब 815 किलोमीटर की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...

उधमपुर फहीम नजीर शाह श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि उनकी करीब 815 किलोमीटर की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जाएगा। उन्हें उनसे मिलने का मौका मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वाले 28 वर्षीय फहीम नजीर शाह कहते हैं कि मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। शाह 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने के बाद रविवार को उधमपुर पहुंचे। श्रीनगर के शालीमार इलाके के रहने वाले शाह दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का ब्रेक लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री से मिलने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। शाह मोदी से मिलने के लिए कितना बेकरार हैं, यह उनके बयान से आप समझ सकते हैं। फहीम ने कहा, 'मैं उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है।' फहीम ने इस दौरान कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किए गए उनके प्रयास सफल नहीं हुए। शाह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को फॉलो कर रहे हैं और उनके भाषण और कार्यों ने मेरे दिल को छू लिया है। उन्होंने कहा, 'एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह अज़ान सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई...हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया।' जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि बदलाव दिखाई दे रहा है, क्योंकि पीएम मोदी का ध्यान जम्मू-कश्मीर पर है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B2gspl
https://ift.tt/3kfkSm0
No comments