चंदन कुमार, आरा भोजपुरी गीतों में फूहड़ता और अश्लीलता को सफलता का शॉर्टकट बनाने वाले गायकों को इस खबर से सावधान हो जाना चाहिए। भोजपुर जि...

चंदन कुमार, आरा भोजपुरी गीतों में फूहड़ता और अश्लीलता को सफलता का शॉर्टकट बनाने वाले गायकों को इस खबर से सावधान हो जाना चाहिए। भोजपुर जिले की अगिआंव बाजार पुलिस ने एक गायक को ऐसा करने पर पकड़ कर जेल भेज दिया। भोजपुरी गीत के जरिए जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक गायक को काफी महंगा पड़ गया। लिखित शिकायत मिलने के बाद अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने आरोपी युवक विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी गायक अगिआंव बाजार थाने के लहठान गांव का रहनेवाला है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक भोजपुरी गीत गाने का शौक रखता है। बताया जाता है कि विकास ने एक भोजपुरी गीत की रिकॉर्डिंग कराकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसमें कुछ जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। गीत वायरल होने के बाद लहठान गांव में तनाव की स्थिति बन गई। करीब डेढ़ सौ की संख्या में ग्रामीणों ने इस मामले में लिखित शिकायत अगिआंव बाजार थाने में देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। इन दिनों भोजपुरी गीतों में अश्लीलता चरम सीमा पर है। गायक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ynjfZx
https://ift.tt/2VoPnNQ
No comments