शामली उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। यह अभियुक्त खुलेआम हर्ष फायरिंग से जुड़ा है। कुछ दिनों पह...

शामली उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। यह अभियुक्त खुलेआम हर्ष फायरिंग से जुड़ा है। कुछ दिनों पहले इस हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। अब आरोपी की पहचान करके जेल भेजा गया है। एसपी शामली सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में शामली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कोट-टाई पहने युवक फायरिंग करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो की जांच की गई। असलहों का था लाइसेंस, लेकिन अवैध फायरिंग जांच में पता चला कि युवक जिस असलहे से फायरिंग कर रहे थे, वह लाइसेंसी था। युवकों को रिवॉल्वर का लाइसेंस उनकी सुरक्षा के लिए दिया गया था और वह उससे हर्ष फायरिंग कर रहे थे। अन्य आरोपियों की तलाश एसपी ने बताया कि इन गैर जिम्मेदार लोगों की पहचान की गई। मुकदमा लिखा गया और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी का नाम महफूज उर्फ फूजा है। वहीं इस मामले के अन्य आरोपियों की भी पहचान करके तलाश की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CdOTLe
https://ift.tt/2TTLtMr
No comments