पटना सत्ता की हनक क्या होती है इसकी बानगी शुक्रवार को पटना में दिखी। आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ...

पटना सत्ता की हनक क्या होती है इसकी बानगी शुक्रवार को पटना में दिखी। आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट करके दिखाया है। बाइक सवार लड़कों के हाथों में जेडीयू का झंडा था और वे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया वीडियो ये लड़के किसके लिए आए थे? जेडीयू का झंडा इनके हाथों में क्यों था? साफ नहीं हो पाया क्यों कि ये नारे भी नहीं लगा रहे थे। तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'हाथ में तीर, मुँह में बहन की गाली, ट्रैफिक पुलिस के साथ 'सुशासनी कव्वाली'..! बाइकर्स के हाथों में जेडीयू का झंडा करीब सौ बाइक पर सवार लड़के ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते, उस रोड पर दिखे जिस पर तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर हैं। इनके हाथों में जेडीयू का झंडा था। सभी बिना हेलमेट के थे, किसी पर दो तो किसी पर तीन लड़के सवार थे। उनके मुंह से गालियों की बौछार हो रही थी। पटना में दिखी सत्ता की हनक ट्रैफिक नियम नाम की कोई चीज नहीं थी। बीच रोड पर खड़ा होकर फोटो खींचा रहे थे। रोड की दूसरी ओर सैकड़ों पुलिसवाले बस निहार रहे थे। किसी ने भी उनको रोकने की कोशिश नहीं की। न ही उनको ट्रैफिक के कायदे-कानून समझाने की हिमाकत की। इसी को सत्ता का गुरूर कहा जाता है। सत्ता के गुमान में भूल गए नियम दरअसल सत्ता चीज ही ऐसी है। जिसके पास भी होती है, उससे जुड़े लोग भूल जाते हैं कि उनको किसी नियम-कानून का भी पालन करना होता है। उनको लगता है कि सबकुछ उनकी जेब में है। इसी की बानगी शुक्रवार को वीर चंद पटेल पथ पर दिखी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fD6G50
https://ift.tt/3AlSDbB
No comments