पटना बिहार के लोगों को तीन स्टेट हाईवे और एक बाइपास का तोहफा मिल गया है। सीएम नीतीश ने आज यानि 25 अगस्त को बिहार के लोगों को ये उपहार दिय...
पटना बिहार के लोगों को तीन स्टेट हाईवे और एक बाइपास का तोहफा मिल गया है। सीएम नीतीश ने आज यानि 25 अगस्त को बिहार के लोगों को ये उपहार दिया है। इसका उद्धाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इन नई सड़कों से लोगों को जाम से निजात के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिल गई है। इन सड़कों का उद्घाटन जिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है वो इस तरह से हैं।
- बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा स्टेट हाईवे 102- 54.519 किमी लंबी इस सड़क की लागत 504.208 करोड़ रुपए है।
- अमरपुर-अकबरनगर स्टेट हाइवे 85- 29.3 किमी लंबी इस सड़क की लागत 220.719 करोड़ रुपये है।
- घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे- 84- 41.11 किलोमीटर सड़क को बनाने में 332 करोड़ रुपये की लागत आई है।
- बिहारीगंज बाइपास- ये उदाकिशुनगंज-मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए फायदेमंज सड़क। 4.55 किमी लंबा बाइपास 10 मीटर चौड़ा
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XUNYjb
https://ift.tt/2WnIKfl
No comments