Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में 18 महीने बाद खुले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, मात्र 20% बच्चे ही पहुंचे

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 18 महीने बाद मंगलवार से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुल गए। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद थे। प...

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 18 महीने बाद मंगलवार से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुल गए। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद थे। पहले दिन केवल 25 पर्सेंट निजी स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई। 20 पर्सेंट से भी कम बच्चे क्लास लेने पहुंचे। स्कूल या सार्वजनिक वाहनों की जगह अभिभावक खुद ही बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने आए। इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाजियाबाद अध्यक्ष सुभाष जैन ने बताया कि अभी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से केवल 25 पर्सेंट स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई है। रोजवैली पब्लिक स्कूल के निदेशक बलप्रीत सिंह ने कहा कि 20 पर्सेंट से कम बच्चे पहले दिन उपस्थित थे। कक्षा 6 से 8 तक हर सेक्शन में 6-7 बच्चे ही आए थे। स्कूल जाने से पहले याद रखें ये 15 पाठ- 1. नाक और मुंह ठीक से कवर करने वाला मास्क लगाकर स्कूल भेजें। 2. बैग में एक्स्ट्रा मास्क, सैनिटाइजर, वेट टिश्यू जरूर रखें। 3. लन्च बॉक्स दें और कैंटीन या दूसरे का खाना खाने से मना करें। 4. पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, किताबें आदि किसी से शेयर न करें। 5. लिखते-पढ़ते समय पेन या पेंसिल मुंह में न डालें। 6. वॉशरूम का इस्तेमाल करने पर गेट को खोलने का तरीका सिखाएं। सीधे हाथों से न खोलते हुए कोहनी से खोलें। 7. कोशिश करें कि सार्वजनिक साधन की जगह अपने वाहन से स्कूल छोड़ें। 8. सार्वजनिक वाहन से जाना पड़े तो गाड़ी से उतरते ही हाथ सैनिटाइज करें। 9. बस के अंदर कुछ भी खाने-पीने से बच्चे को मना करें। 10. मास्क गीला होने पर तुरंत बदलने के बारे में बताएं। 11. छींकते, खांसते समय मुंह और नाक को टिशु, रुमाल या कोहनी से जरूर ढंके। 12. तबीयत खराब हो तो किसी भी हालत में बच्चे को स्कूल न भेजें। 13. बच्चे को बताएं कि सभी से 6 फुट की दूरी बनाकर रखें। दोस्तों के साथ खेलने न जाएं। 14. स्कूल से आने के बाद बच्चों के कपड़े, पानी की बोतल, लंच बॉक्स आदि धुल दें। 15. अगर घर में मरीज, गर्भवती या बुजुर्ग हैं तो उनके पास बच्चों को जाने से रोकें। (फिजिशियन डॉक्टर संजीव त्यागी की सलाह)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BaHgUt
https://ift.tt/3zk4ebd

No comments