मुजफ्फरपुर की तारीखों का ऐलान 15 अगस्त के बाद कभी हो सकता है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। पुलिस भी दागियों ...

मुजफ्फरपुर की तारीखों का ऐलान 15 अगस्त के बाद कभी हो सकता है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। पुलिस भी दागियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। शराब और पैसे बांटनेवालों पर पुलिस की नजर इस बार पंचायत चुनाव में रुपए और शराब की इस्तेमाल को लेकर पुलिस ऐक्टिव हो गई है। चुनाव के वक्त वोटरों के बीच शराब और रुपए बांटने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी की जा रही है। शराब की बड़ी खेप आने की आशंका के बाद धंधेबाजों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इस बाबत मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत की अध्यक्षता में बैठक हुई। 21 थानेदारों को कारण बताओ नोटिस मुजफ्फरपुर एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। काफी दिनों से लंबित मामलों का निपटारा नहीं करने वाले 21 थानेदारों से कारण पूछे गए हैं। एसएसपी ने इन पर नाराजगी जताई, साथ ही तुरंत मामले को निपटने का निर्देश दिया। मुजफ्फरपुर में 12 हजार कांड लंबित फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में 12 हजार कांड लंबित हैं। बरुराज में हाल में हुए डकैती को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने, हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा बैंकों और सीएसपी की नियमित रुप से जांच करने का आदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में बताया गया कि पिछले महीने 300 से अधिक शातिर बेल पर जेल से छूटे है। इन पर नजर रखने को कहा गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iIm8yI
https://ift.tt/3fZtxYy
No comments