पटना गंगा की बाढ़ लगातार विनाशकारी होती जा रही है। पटना और आसपास के कई गांवों में पानी घुसने के बाद श्मशान घाट डूबने लगे हैं। गंगा के जलस...

पटना गंगा की बाढ़ लगातार विनाशकारी होती जा रही है। पटना और आसपास के कई गांवों में पानी घुसने के बाद श्मशान घाट डूबने लगे हैं। गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पटना डीएम के मुताबिक गंगा का जलस्तर 2016 में आई बाढ़ से 70 सेंटीमीटर नीचे है। गांधी घाट पर गंगा में खतरे का निशान 48.6 मीटर है, वहां फिलहाल गंगा का पानी खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। हालांकि, गंगा का पानी 50.80 मीटर के रिकॉर्ड स्तर तक नहीं पहुंचा है, जो अगस्त 2016 में दर्ज किया गया था। अंतिम संस्कार में भी परेशानी राजधानी पटना और आसपास के दियारे का इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। हर रोज स्थिति गंभीर होती जा रही है। जलस्तर के बढ़ने से राजधानी के अंतिम संस्कार के घाट भी पूरी तरह से डूब चुके हैं। हालत ये है कि अंतिम संस्कार से जुड़े काम भी प्रभावित होने शुरू हो गए हैं। विद्युत शवदाहगृह में घुसा पानी पटना के गुलबी घाट पर बने विद्युत शवदाहगृह में पानी घुसने और उससे हुए शॉर्ट सर्किट के बाद विद्युत शवदाहगृह को बंद कर दिया गया है। दीघा घाट, बांसघाट और गुलबी घाट के पास लकड़ी से कराए जाने वाले अंतिम संस्कार स्थल डूब गए हैं। शवों का अंतिम संस्कार बेहद मुश्किल हो गया है। परिजन कमर भर पानी में घुस कर अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sgo8RF
https://ift.tt/3xJq7yW
No comments