चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में एकतरफा प्यार और फिर उसके खूनी अंजाम का मामला सामने आया है। यहां एक किन्नर से मोहब्बत कर बैठे युव...
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में एकतरफा प्यार और फिर उसके खूनी अंजाम का मामला सामने आया है। यहां एक किन्नर से मोहब्बत कर बैठे युवक ने शादी करने की जिद पकड़ ली। और जब किन्नर ने मना किया तो युवक ने उसे चाकू मार दिया। किन्नर इस हमले के बाद बुरी तरह घायल हो गया। अब किन्नर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। भिंडर निवासी किन्नर सोनिया की फेसबुक के जरिए शहर के ही एक युवक से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती बाद में रिश्ते में बदल गई। 2 सालों तक रिश्ता चलने के बाद पिछले चार-पांच माह से किन्नर सोनिया ने लक्ष्मण मीणा से बातचीत करना बंद कर दिया। युवक लक्ष्मण मीणा उससे शादी करना चाहता था जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब किन्नर सोनिया ने युवक से बातचीत करना बंद किया तो लक्ष्मण ने उसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। इस पर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद किन्नर ने उससे बातचीत की और बातचीत करने के बाद मामला निपटाने के लिए चित्तौडग़ढ़ पहुंची। चित्तौड़ में मोहर मगरी स्थित एक मकान में दोनों मिले। यहां लक्ष्मण मीणा ने किन्नर की आंखों में मिर्ची डालकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद लक्ष्मण फरार है। वहीं घायल अवस्था में किन्नर को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल किन्नर के बयान दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं हमला करने वाले युवक लक्ष्मण की तलाश की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XoHWqP
https://ift.tt/3mcSqnF
No comments