Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Election : मुखिया जी और सरपंच महोदय, आपके लिए बिहार पंचायत चुनाव में कर दी गई है अलग-अलग व्यवस्था... जान लीजिए सबकुछ

पटना: बिहार में 2021 का पंचायत चुनाव कई मामलों में अलग होने जा रहा है। इस बार जो सबसे नई चीज दिखने जा रही है, वो लोकसभा और विधानसभा चुनाव...

पटना: बिहार में 2021 का पंचायत चुनाव कई मामलों में अलग होने जा रहा है। इस बार जो सबसे नई चीज दिखने जा रही है, वो लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर है। जी हां, बिल्कुल ठीक समझा आपने... ईवीएम यानि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन। लेकिन इसकी व्यवस्था के लिए भी अलग हिसाब-किताब बिठाया गया है। मुखिया और सरपंच के चुनाव के लिए अलग व्यवस्था बिहार राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया वार्ड मेंबर पंचायत समिति और जिला परिषद की वोटिंग ईवीएम (EVM) से तो पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि इसके लिए आरक्षण रोस्टर सीट को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किया जा रहा है। में पहली बार ईवीएम बिहार में पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान कुल 02 लाख 09 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम के माध्यम से चार पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि दो पदों, पंच व सरपंच के लिए बैलेट बॉक्स के माध्यम से मतदान होना है। एक ईवीएम का पांच बार होगा उपयोग में एक ही ईवीएम का पांच बार उपयोग किया जाएगा। इसमें पहले चरण में इस्तेमाल में लाई गई इवीएम से तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें चरण के मतदान में भी काम लिया जाएगा। ठीक इसी तरह से दूसरे फेज में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम का उपयोग चौथे, छठे, आठवें और 10 वें चरण में किया जाएगा। पंचायत चुनाव में ताल ठोकने के लिए कम से कम 21 का होना जरूरी मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव 2021 में 21 वर्ष से कम आयु की का कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी नहीं बन सकता। इसके अलावा 21 वर्ष से कम आयु के लोग किसी प्रत्याशी के प्रस्तावक भी नहीं बन सकते। राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के पद के लिए प्रखंड के BDO को रिटर्निंग अफसर बनाया है। वहीं जिला परिषद सदस्य पद के लिए संबंधित SDO को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। अगर 21 से कम है उम्र तो खारिज हो जाएगा नामांकन इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि आपके नामांकन पत्र जमा करने के वक्त आपकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होना तो जरूरी ही जरूरी है। इससे कम उम्र के होने पर आपका नामांकन पत्र ही खारिज कर दिया जाएगा। इसलिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आपको इस जानकारी को खासतौर पर अपने जेहन में रखना होगा। जानिए बिहार पंचायत चुनाव 2021 की हर डिटेल यहांमंगलवार को बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। सूबे में 11 चरणों में मतदान होंगे। 24 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। 24 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, कुल 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। आखिरी फेज की वोटिंग 12 दिसंबर को होगी। नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक (Nitish Kumar Cabinet Decision) में पंचायत चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सबसे पहले उन जिलों में चुनाव होंगे जहां बाढ़ की समस्या (Bihar Flood) नहीं है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आखिरी फेज में वोटिंग कराने की तैयारी है। 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना, 11 फेज में वोटिंगबिहार में त्रिस्तरीय पंचायत ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर 2021 को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छह पदों के लिए ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव होने हैं। इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं। पंचायत चुनाव 2021 में 6 पदों के लिए होंगे चुनाव त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव 2021 में करीब 10 लाख उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे। गौरतलब है कि इस बार 6 पदों के लिए जिनमें मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पद शामिल हैं, के लिए चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी 6 पदों के लिए 129 चुनाव चिन्ह भी घोषित कर दिया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sty4HS
https://ift.tt/3k3d3zL

No comments