जबलपुर संचालनालय भौमिकी एवं खनिज कर्म विभाग, (Mineral Department Officers Clash News) जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी को उनके ही समकक्ष अधिका...

जबलपुर संचालनालय भौमिकी एवं खनिज कर्म विभाग, (Mineral Department Officers Clash News) जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी को उनके ही समकक्ष अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी है। क्षेत्रीय अधिकारी संतोष पटले ने आरोपी अधिकारी की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित संतोष पटले ने बताया सतना जिले में सात लेट्राईट की सात खदानों के पास चार मुरुम की खदानें आवंटित कर दी गई थी। इस संबंध में भोपाल में शिकायत भी की गई थी। इसकी जांच के लिए भोपाल से एक टीम गठित की गई थी, जांच टीम में क्षेत्रीय अधिकारी, उन विभाग के दो अधिकारी और रीवा-सतना से एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया। सात-नौ जून को टीम ने खदानो में जाकर खनिज की जांच की थी। जांच में खदानों से लाई गई मुरुम का लैब में परीक्षण कराया गया था और परीक्षण रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट को मुख्यालय भोपाल भेजा गया था। लैब में किए गए परीक्षण में लेट्राईट खनिज ही पाया गया था। संचालनालय भौमिकी एवं खनिज कर्म विभाग रीवा जिले में पदस्थ क्षेत्रीय प्रमुख संजीव मोहन पांडे इस बात को लेकर क्षेत्रीय प्रमुख जबलपुर से नाराज हो गए कि जांच रिपोर्ट, उन्हें दिखाए बगैर भोपाल कैसे भेज दी। संचालनालय भौमिकी एवं खनिज कर्म विभाग रीवा जिले के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव मोहन पांडे ने 13 अगस्त को पीड़ित संतोष पटले को मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करके अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। संतोष पटले इस संबंध में गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस ने संतोष पटले की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है। इस घटना के बाद से क्षेत्रीय अधिकारी संतोष पटले काफी डरे हुए हैं। उनका मानना है कि आरोपी अधिकारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, एनबीटी ने आरोपी अधिकारी संजीव मोहन पांडे को उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो मोबाइल बंद था। हालांकि इस मामले में अभी विभाग के स्तर पर कोई जांच नहीं बैठाई गई है। वहीं, इस घटना के बाद 18 अगस्त को आरोपी संजीव मोहन पांडे और पीड़ित संतोष पटले को भोपाल मुख्यालय बुलाया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iXtZbO
https://ift.tt/37VWlNb
No comments