बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav News) को लेकर आज अधिसूचना जारी होगी। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओ...

Bihar News: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections 2021) के लिए पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्राम कचहरी के दो पदों- पंच और सरपंच को लेकर चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होगा। वहीं मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला बोर्ड सदस्य के चार पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर बूथवार वोटरों की संख्या तय की गई है।

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav News) को लेकर आज अधिसूचना जारी होगी। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कब-कहां चुनाव होंगे इसकी जानकारी दी जाएगी। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी पदों के लिए चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए हैं। बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान की प्रक्रिया आखिरी चरणों में संपन्न कराए जाने की संभावना है। पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav Bihar) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की क्या है तैयारी, जानिए अब तक की डिटेल्स...
बीडीओ को लेकर जारी की गई ये अधिसूचना

पंचायती राज विभाग ने सोमवार को सभी प्रखंड विकास अधिकारियों (BDO) को पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों से संबंधित काम से कार्यमुक्त करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बीडीओ के बजाय अब पंचायती राज अधिकारी विकास कार्यों की देखरेख करेंगे। इन अधिकारियों को समितियों के कार्यकारी अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले बीडीओ को पंचायत चुनाव में देरी की वजह से पंचायत समितियों के कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।
आयोग ने जारी की चुनाव चिह्न की सूची, जानिए पूरी डिटेल्स

राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी। मुखिया पद के लिए कुल 36 सिंबल का चयन किया गया है। इसी तरह वार्ड सदस्यों के लिए 20 चुनाव चिन्ह का चयन किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए 10 और जिला परिषद सदस्यों के लिए 20 सिंबल जारी किए गए हैं। हालांकि आयोग ने अभी 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा...

पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी की जाएगी। एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद चल रही नल-जल योजना के अलावा पंचायतों में चल रहे अन्य कार्यों के लिए धनराशि जारी करना तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए करीब 2.59 लाख प्रतिनिधि चुने जाएंगे।
बिहार पंचायत चुनाव में पहली बार EVM का इस्तेमाल

पहली बार है जब बिहार में पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्राम कचहरी के दो पदों- पंच और सरपंच को लेकर चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होगा। वहीं मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला बोर्ड सदस्य के चार पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी के साथ-साथ मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बार ईवीएम के इस्तेमाल के साथ ही उनके कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी होगी। साथ ही काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं इसके लिए आयोग ने काउंटिंग सेंटर में सीसीटीवी लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना काल में चुनाव, बूथ पर वोटरों की संख्या तय

कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर बूथवार वोटरों की संख्या तय की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 850 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, हर बूथ पर चार ईवीएम निर्धारित की गई हैं। राज्य सरकार की ओर से कुछ नगर परिषद के अपग्रेशन के बाद राज्य में कुल मिलाकर 8003 पंचायतें हैं। जिसके चलते मतदान केंद्रों (पोलिंग बूथ) की संख्या बढ़ाकर 1.14 लाख कर दी गई है।
जानिए 11 चरणों में कब-कब होगी वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर 2021 को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/patna/bihar-panchayat-elections-2021-notification-issued-today-bdos-relieved-panchayat-samiti-charge-poll-symbols-know-all-details/articleshow/85582368.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085582368/photo-85582368.jpg
No comments