Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आठ साल पुराने डैम और छह पुल बाढ़ में बहे, एमपी सरकार ने दिए जांच के आदेश

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Latest News) में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। ग्वालियर चंबल में आठ साल पहले बने एक डैम भी बह गया है। साथ ही छह प...

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Latest News) में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। ग्वालियर चंबल में आठ साल पहले बने एक डैम भी बह गया है। साथ ही छह पुल भी बह (Bridge Swept In Flood) गए हैं। इसके बाद पुल और डैम के निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं। सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। श्योपुर में सीप नदी पर आठ साल पहले बना डैम बह गया है। इसकी वजह से सोईंकलां पंचायत के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसके साथ ही सीप और सिंध नदी पर बने आधा दर्जन पुल भी बाढ़ में बह गए हैं। इन सभी का निर्माण कुछ साल पहले ही हुआ था। ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में पुल और सड़कों का व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। शिवपुरी के पास एबी रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पुलों के ढहने की जांच के लिए वरिष्ठ इंजीनियरों की एक समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि इनमें से पांच दतिया और भिंड जिलों सिंध नदी पर बने थे, जबकि एक पुल सीप नदी पर बना था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश इसका मुख्य कारण प्रतीत होता है। वहीं, बाढ़ में बहे पुलों में चार का निर्माण पिछले 12 सालों में किया गया था। श्योपुर में पांचवें का निर्माण सिर्फ आठ साल पहले हुआ था। बहने वालों में एक 20 साल पुराना पुल भी शामिल है। वहीं, शिवपुरी और ग्वालियर को जोड़ने वाले कुनो नदी पर भारी नुकसान की खबर है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां सड़क और पुल के बीच पांच से छह फीट का अंतर है। अधिकारियों ने कहा कि हम अभी साइट का दौरा नहीं कर पाए हैं। वहीं, एनएच 552 पर नेपरी गांव के पास क्वारी नदी पर पुलों और डिमनी के पास एक अन्य पुल के टूटने की खबरें हैं, जिससे मुरैना के सबलगढ़, डिमनी और अंबाह तहसीलों के साथ संपर्क टूट गया है। वहीं, श्योपुर में भी बारिश ने भारी कहर बरपाया है। सीप नदी पर बने दो पुल टूट गए। इनमें से एक राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले को जोड़ने वाला बह गया है। सोईंकलां को जोड़ने वाले सीप पर एक और पुल बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VtNqQn
https://ift.tt/3fBtXnC

No comments