Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमपी विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने सरकार को बनाया घेरने का प्लान

भोपाल आज से एमपी विधनासभा (MP Assembly News) का चार दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सदन में प्रवेश के लिए सभी को कोरोना का टीका अनिवार...

भोपाल आज से एमपी विधनासभा (MP Assembly News) का चार दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सदन में प्रवेश के लिए सभी को कोरोना का टीका अनिवार्य किया गया है। मानसून सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होंगी और 12 अगस्त को सत्र समाप्त हो जाएगा। सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम सीएम कमलनाथ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे थे। विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को विधायकों से कुल 1184 प्रश्न और 236 ध्यानाकर्षण नोटिस प्राप्त हुए हैं। इसी बीच, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए रविवार दोपहर को सर्वदलीय बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा सदस्यों के उपयोगार्थ तैयार की गई "असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह" पुस्तिका का विमोचन भी रविवार को किया गया है। गौतम ने कहा कि विधायक इस पुस्तिका का अध्ययन करें और ऐसे असंसदीय शब्दों एवं वाक्यांशों का उपयोग सदन में न करें। वहीं, सदन में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक हुई है। कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद चुनाव हैं, सभी जुट जाएं,समय कम बचा है और जनता कांग्रेस को आशा और उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। कमलनाथ ने कहा कि एमपी में जबसे शिवराज सरकार आई है, निरंतर जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं। आज शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, सरकार की इन माफियाओं पर कार्रवाई दिखावटी है। हमारी सरकार में हमने इन माफियाओं को कुचला था और शिवराज सरकार सिर्फ जुमलों से इन माफियाओं को कुचलना चाहती है ?


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3s63DY2
https://ift.tt/2VI9N48

No comments