पटना/मुजफ्फरपुर बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बिहार परिवन सेवा (BSRTC) की एसी वॉल्वो बस सेवा शु...

पटना/मुजफ्फरपुर बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बिहार परिवन सेवा (BSRTC) की एसी वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार शाम को 30 यात्रियों को लेकर वॉल्वो बस पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड (गांधी मैदान) से शाम चार बजे गुरुवार को रवाना हुई। यह बस 20 घंटे की यात्रा के बाद शुक्रवार दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी बस स्टैंड में पहुंचेगी। BSRTC की पटना टू दिल्ली बस इन रूट्स से गुजरेगी BSRTC की पटना टू दिल्ली वॉल्वो बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर बंद पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली (कोशांबी तक) तक सरकारी बस सेवा आज से शुरू कर दी गई है. BSRTC के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पटना टू दिल्ली बस सेवा तीन सीटिंग और एक दिन स्लीपर पैटर्न के तहत चलेगी। उन्होंने बताया कि पहले भी यह बस सेवा थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसे बंद कर दिया गया था। पटना टू दिल्ली सीटिंग बस का किराया टू वाई टू कोच वाले बस में पटना से दिल्ली की यात्रा करने पर 1650 रुपये देना होगा। स्लीपर कोच से यात्रा करने पर 1800 रुपये किराया देना होगा। इसके अलावा पटना से लखनऊ का किराया 1000 रुपये होगा। पटना से आगरा का किराया 1500 रुपये निर्धारित किया गया है।
- पटना से दिल्ली 1650रु
- पटना से आगरा 1500रु
- पटना से लखनऊ 1000रु
- पटना से गोरखपुर 650रु
- मुजफ्फरपुर से दिल्ली 1500रु
- मुजफ्फरपुर से आगरा 1300रु
- गोपालगंज से दिल्ली 1200रु
- गोपालगंज से आगरा 1000रु
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Y2DkXJ
https://ift.tt/3BiD8BO
No comments