Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना-मुजफ्फरपुर-गोपालगंज- गोरखपुर-लखनऊ टू दिल्ली बस सेवा शुरू, बिहार सरकार की इस बस का ये है किराया

पटना/मुजफ्फरपुर बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बिहार परिवन सेवा (BSRTC) की एसी वॉल्वो बस सेवा शु...

पटना/मुजफ्फरपुर बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बिहार परिवन सेवा (BSRTC) की एसी वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार शाम को 30 यात्रियों को लेकर वॉल्वो बस पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड (गांधी मैदान) से शाम चार बजे गुरुवार को रवाना हुई। यह बस 20 घंटे की यात्रा के बाद शुक्रवार दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी बस स्टैंड में पहुंचेगी। BSRTC की पटना टू दिल्ली बस इन रूट्स से गुजरेगी BSRTC की पटना टू दिल्ली वॉल्वो बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर बंद पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली (कोशांबी तक) तक सरकारी बस सेवा आज से शुरू कर दी गई है. BSRTC के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पटना टू दिल्ली बस सेवा तीन सीटिंग और एक दिन स्लीपर पैटर्न के तहत चलेगी। उन्होंने बताया कि पहले भी यह बस सेवा थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसे बंद कर दिया गया था। पटना टू दिल्ली सीटिंग बस का किराया टू वाई टू कोच वाले बस में पटना से दिल्ली की यात्रा करने पर 1650 रुपये देना होगा। स्लीपर कोच से यात्रा करने पर 1800 रुपये किराया देना होगा। इसके अलावा पटना से लखनऊ का किराया 1000 रुपये होगा। पटना से आगरा का किराया 1500 रुपये निर्धारित किया गया है।
  1. पटना से दिल्ली 1650रु
  2. पटना से आगरा 1500रु
  3. पटना से लखनऊ 1000रु
  4. पटना से गोरखपुर 650रु
  5. मुजफ्फरपुर से दिल्ली 1500रु
  6. मुजफ्फरपुर से आगरा 1300रु
  7. गोपालगंज से दिल्ली 1200रु
  8. गोपालगंज से आगरा 1000रु
प्राइवेट बसों की तरह BSRTC की बस में ठगी की चिंता नहीं पटना से दिल्ली के लिए कई प्राइवेट बसें भी चलती हैं। लेकिन उसमें टिकट बुकिंग के दौरान ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। दरअसल प्राइवेट बसों में टिकट बुकिंग में कई दलाल भी शामिल होते हैं। इस वजह से कई बार वे यात्रियों से किराए में ठगी कर लेते हैं। इतना ही नहीं, प्राइवेट बस वाले यात्री ज्यादा होने पर अपने हिसाब से ज्यादा किराया वसूल लेते हैं। लेकिन बिहार सरकार परिवन निगम की बस में ऐसा होने की गुंजाइश नहीं है। यहां किराया पहले से फिक्स है। इन बसों का कैसे बुक करें टिकट बिहार सरकार की पटना टू दिल्ली बस सेवा में टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक किया जा सकता है। यात्री पेटीएम, गोबीबो, मेक माई ट्रिप आदि ऐप से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन टिकट भी बुक कराया जा सकता है। बिहार परिवन निगम का कहना है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए पटना से दिल्ली के लिए एक-एक वोल्वो बस हर रोज चलाने की योजना है। योजना के मुताबिक एक दिन सीटिंग सुविधा वाली वोल्वो बस चलेगी तो दूसरे दिन स्लीपर सुविधा वाली बस चलेगी। यानी यात्रियों को एक दिन बैठकर तो दूसरे दिन सोकर यात्रा करने का मौका मिलेगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Y2DkXJ
https://ift.tt/3BiD8BO

No comments