Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अन्नदाता की यह कैसी बेबसी! देखिए सड़क पर फेंकने पड़े सैकड़ों टन टमाटर

महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद जिले के किसान इन दिनों टमाटरों के दामों को लेकर परेशान हैं। थोक विक्रेताओं की कम खरीद दरों के विरोध में किसा...

महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद जिले के किसान इन दिनों टमाटरों के दामों को लेकर परेशान हैं। थोक विक्रेताओं की कम खरीद दरों के विरोध में किसानों ने नागपुर-मुंबई राजमार्ग के किनारे कई टन टमाटर फेंके।

उत्तरी महाराष्ट्र का नासिक जिला, जो अपने प्याज के लिए प्रसिद्ध है, टमाटर की खेती के लिए भी उतना ही लोकप्रिय है। लेकिन इस समय संकट में फंसे किसानों ने थोक बाजार में कीमत गिरकर 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम होने के बाद टमाटर के टोकरे सड़क पर फेंक दिए।


Maharashtra news: थोक बाजार में 2-3 रुपये किलो कीमत, नासिक और औरंगाबाद में दुखी किसानों ने सड़क पर फेंके सैकड़ों टन टमाटर

महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद जिले के किसान इन दिनों टमाटरों के दामों को लेकर परेशान हैं। थोक विक्रेताओं की कम खरीद दरों के विरोध में किसानों ने नागपुर-मुंबई राजमार्ग के किनारे कई टन टमाटर फेंके।



नैशनल हाइवे पर नजर आए टमाटर ही टमाटर
नैशनल हाइवे पर नजर आए टमाटर ही टमाटर

औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका के किसान टमाटर से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सुबह लासुर स्टेशन पहुंचे और टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया।



लासूर स्टेशन पर हुआ हंगामा
लासूर स्टेशन पर हुआ हंगामा

शिलगांव थाना के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र खांडेकर ने कहा कि किसान टमाटर लदे दो-तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ आए और लासूर स्टेशन पर हंगामा किया। उन्होंने टमाटर को राजमार्ग के किनारे फेंक दिया। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित रहा।



नासिक में दस लाख टमाटर किसान
नासिक में दस लाख टमाटर किसान

नासिक जिले में अनुमानित 10 लाख किसान टमाटर की खेती करते हैं, जो देश के उत्पादन का लगभग 20 फीसदी है। पिछले दो दिनों से, इन नाराज टमाटर उत्पादकों के एक वर्ग ने उपज को विभिन्न मंडियों के पास सड़कों पर फेंक दिया। पिछले तीन हफ्तों में टमाटर की औसत थोक कीमतों में लगभग 65 फीसदी की गिरावट आई है।



महाराष्ट्र सरकार से मांगी मदद
महाराष्ट्र सरकार से मांगी मदद

किसानों ने कहा कि अगर दर 300 रुपये प्रति क्रेट के करीब रहती है, तो यह हमारे लिए न तो लाभ और न ही नुकसान की स्थिति होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और अगर दरों में और कमी आती है तो सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।



25 किलो की क्रेट के मिल रहे 100 रुपये
25 किलो की क्रेट के मिल रहे 100 रुपये

किसानों ने थोक विक्रेताओं से बेहतर खरीद दर की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया। गंगापुर के धमोरी खुर्द गांव के उप सरपंच रवींद्र चव्हाण ने कहा कि थोक विक्रेता टमाटर को 100 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से ले रहे हैं, क्रेट लगभग 25 किलो का होता है। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XSAd4m
https://ift.tt/3mD8i2U

No comments