सुरेंद्र नेगी, पालघर महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोखाडा इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता को बेटे की...

सुरेंद्र नेगी, पालघर महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोखाडा इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता को बेटे की कफन की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। बंधुआ मजदूरी से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। सूत्रों के अनुसार आरोपी शख्स एनसीपी का पदाधिकारी बताया जा रहा है। मोखाडा के आस गांव निवासी कालू धर्मा पवार (48) अपने परिवार के साथ रहता था। नवंबर, 2020 में उसके 14 वर्षीय बेटा दत्तु पवार की कातकरी वाडी गांव के पहाड़ी पर छलांग लगाते समय उसकी मौत हो थी। बेटे के कफन के लिए पवार के पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने गांव के रामदास अंबू कोरदे से पांच सौ रुपये उधार लिए और बेटे का अंतिम संस्कार किया। दिन-रात काम करवाते, एक ही वक्त का खाना देते बेटे के अंतिम संस्कार करने के बाद जब उसने रामदास के पैसे नहीं लौटाए, तो रामदास ने उसे अपने घर मजूदरी करने को बुला लिया। रामदास सुबह से रात तक उससे काम करवाता था और उसे सिर्फ एक वक्त का ही खाना देता था। पवार जब उससे अपनी मेहनत का पैसा मांगता, तो वह उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना देने लगता था। इसी वजह से पवार ने तंग आकर 13 जुलाई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। न्याय के लिए दर-दर भटक रही पत्नी बेटे और पति की मौत के बाद पवार की पत्नी सावित्री पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। वह न्याय मांगने के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक महीने के बाद मामला दर्ज कर 22 अगस्त को आरोपी रामदास कोरडे को गिरफ्तार किया और 23 अगस्त को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B8goEC
https://ift.tt/3jaBAUh
No comments