हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाका अपराधियों का सेफ जोन बनता दिख रहा है। आए दिन यहां आपराधिक वारदातें सामने आ रही ...

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाका अपराधियों का सेफ जोन बनता दिख रहा है। आए दिन यहां आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं। एक बार फिर दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों की हत्या से हड़कंप (Double Murder in Bihta) मच गया है। ताजा मामला राजपुर और पैनाल गांव में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात बिहटा थाने के पैनाल महुआ गांव के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मुखियापति को गोलियों से भून डाला। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर मुखिया पति की हत्या, तो दूसरे में मामले में युवक का चाकू मारकर मर्डरदूसरी घटना राजपुर गांव की है। यहां देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोली मार कर हुई हत्या के मामले में मृतक की पहचना मनेर थाना क्षेत्र के नरहना निवासी सुरेंद्र साव के 45 वर्षीय पुत्र पिंटू साव के तौर पर हुई है। पहले से घात लगाए बदमाशों ने मुखिया पति को घेरकर बरसाई गोलियांबताया जा रहा कि कमला गोपालपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया के पति पिंटू साव किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने घेर कर गोलियां बरसाई। फिर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। मर्डर की सूचना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर उनका मर्डर किस वजह से किया गया। मामले की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिसवहीं इलाके में चाकू से गोदकर हुई हत्या के मामले में मृतक की पहचान 45 वर्षीय सिद्धनाथ लाल के रूप में हुई है। वह राजपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। ये अकेला मामला नहीं है कुछ दिन पहले ही बिहटा में ज्वैलरी कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3D3xaqj
https://ift.tt/3sAHYap
No comments