Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर फूटा गहलोत सरकार के 2 मंत्रियों का गुस्सा, पेट्रोल- डीजल से लेकर वैक्सीनेशन तक सब गिना दिया

अर्जुन अरविंद कोटा। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के नए मंत्रियों का मानसून सत्र में संसद में हंगामे के चले परिचय नहीं हो सका था। ऐसे में...

अर्जुन अरविंद कोटा। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के नए मंत्रियों का मानसून सत्र में संसद में हंगामे के चले परिचय नहीं हो सका था। ऐसे में बीजेपी ने देश की जनता से मंत्रियों को रूबरू करवाने के लिए मेगा प्लान बनाया। देश की 150 लोकसभा क्षेत्रों में 43 मंत्री जनता के बीच जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जाएंगे और जनता से सीधा संवाद करके रूबरू होंगे। इस क्रम में पिछले दो दिनों से राजस्थान में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव जन आर्शीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। केंद्र सरकार के काम को जनता के बीच गिना रहे हैं। इधर राजस्थान में विपक्षीय कांग्रेस सरकार पर केंद्र सरकार पर तीखे हमले कर रही है। पूछा- किस बात का आर्शीवाद चाह रही है बीजेपी इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्थान के कोटा शहर पहुंचे गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ, रघु शर्मा ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया। दोनों मंत्रियों ने एक के बाद एक हमले कर मोदी सरकार को घेरा । मंत्री धारीवाल ने कहा बीजेपी किस बात का आशीर्वाद मांग रही हैं। वहीं मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र व बीजेपी पर कटाक्ष करते कहा सावन तो अंधा है उसका हरा ही हरा नजर आता हैं, जनता महंगाई से त्रस्त हैं। दोनों गहलोत सरकार के मंत्रियों ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर किस तरह बीजेपी पर हमले किए पढें। धारीवाल ने कहा पूरी यात्रा ड्रामेबाजी के अलावा कुछ नहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला करते हुए कहा, किसी बात का आशीर्वाद चाहते हैं। क्या वैक्सीनेशन दिलवा रहे है, इस बात का आशीर्वाद चाहते हैं।बंगाल के चुनाव के टाइम सैकंड वेब का कोई इंतजाम नहीं किया उस बात का आशीर्वाद चाहते हैं। जब पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि सारी महंगाई बढा दी उसका आशीर्वाद चाहते हैं। क्या चाहते हैं, किस लिए कर रहे हैं यात्रा। ये पूरी यात्रा सिर्फ ड्रामाबाजी के अलावा कुछ नहीं। पेट्रोल के बढ़ते दामों पर ली रघु शर्मा ने चुटकी चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर तीखा हमला बोला। कहा वह तो जनता तय करती हैं लोकतंत्र के अंदर मैं क्या कह सकता हूं। कोई आदमी यह सोचे सावन तो अंधा हैं, उसका हरा ही हरा नजर आता हैं। तो उनको लग रहा हैं, जिस ढंग से 2014 में सरकार बनी, और जिस ढंग से 2019 में सरकार बनी। तो उनको अभी अच्छा ही अच्छा नजर आ रहा हैं। लेकिन यह नजर नहीं आ रहा हैं, कि महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई।क्रूड ऑयल के दाम अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में, यह सच्चाई देश की जनता के सामने क्यों नहीं रखते। मनमोहन सिंह की जब प्रधानमंत्री थे तब क्रूड ऑयल के दाम सातवें आसमान पर थे अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में। तब कांग्रेस एक नया पैसा बढाती थी पेट्रोल डीजल पर। तो यह हल्ला मचाते थे। रसोई गैस पर एक नया पैसा बढता था, तो भारत सरकार में मंत्री बनकर बैठे ये लोग सिलेंडर को लेकर प्रदर्शन करते थी। आज हालात क्या हैं, तो कुछ जवाब है बीजेपी के पास।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Whqvbe
https://ift.tt/3z8PUlE

No comments