पटना बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में घमासान (Bihar RJD Crisis) का दौर जारी है। पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)...

पटना बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में घमासान (Bihar RJD Crisis) का दौर जारी है। पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बगावती तेवर अख्तियार कर रखा है। दूसरी ओर, सत्ताधारी जेडीयू अपनी आगे की रणनीति को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। यही वजह है कि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद जेडीयू की पटना में अहम बैठक होने जा रही है। 29 अगस्त को राजधानी में जेडीयू राष्ट्रीय काउंसिल () की बैठक है। जिसमें पार्टी कई अहम फैसले ले सकती है। ललन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद पटना में अहम बैठकजानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 31 जुलाई को हुई जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पहला मौका होगा जब पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक मंच पर होंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष समेत करीब 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। हाल में हुए पोस्टर विवाद के बीच एक मंच पर होंगे ललन सिंह और आरसीपीजेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान शुक्रवार को फोन पर बात करते हुए टीओआई को बताया कि 28 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है। इसमें सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह सहित सभी सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकता है अहम फैसलाजेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही क्योंकि यह अगले साल की शुरू में होने वाले यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है। जेडीयू ने 'राष्ट्रीय पार्टी' का दर्जा हासिल करने के लिए मणिपुर और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर राष्ट्रीय परिषद में चर्चा होने की संभावना है। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना चाहती है जेडीयूललन सिंह ने 6 अगस्त को जेडीयू कार्यालय में एक बैठक के दौरान कहा था कि बिहार और अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू को 'राज्य पार्टी' का दर्जा प्राप्त है, इसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए दो और राज्यों में 'राज्य पार्टी' का दर्जा हासिल करने की जरूरत है। इसी दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3y6r84g
https://ift.tt/3gkOEVq
No comments