गुवाहाटी असम की दिग्गज नेता और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं के पार्टी से इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम ...

गुवाहाटी असम की दिग्गज नेता और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं के पार्टी से इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। बीजेपी ने सुष्मिता के पार्टी में शामिल होने की खबरों को खारिज किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है और वह कोलकाता भी पहुंच चुकी हैं। असम बीजेपी के महासचिव और सिल्चर लोकसभा सीट से सुष्मिता को हराकर सांसद बने डॉक्टर राजदीप रॉय ने बताया, 'अभी फिलहाल सुष्मिता बीजेपी में शामिल नहीं हो रही हैं। मुझे प्रदेश में नेताओं से बातचीत में पता चला है कि वह बीजेपी के किसी नेता के संपर्क में नहीं हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देना उनका निजी फैसला है।' वहीं रिपोर्ट्स इस बात की भी हैं कि सुष्मिता अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि वह कोलकाता पहुंच गई हैं और ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का दामन थामेंगी। मीडिया इनपुट के अनुसार तृणमूल की तरफ से उन्हें त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान मिल सकती है। असम कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद रिपुन बोरा ने सुष्मिता के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, ' की निष्ठावान नेता थीं। कभी नहीं सोचा कि वह ऐसा कोई फैसला लेंगी। हम एक परिवार की तरह से थे। अगर पार्टी के अंदर किसी तरह की बात से समस्या थी तो वह चर्चा कर सकती थीं। मैं उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने और इस्तीफा वापस लेने की अपील करता हूं।' पिछले करीब 3 दशकों से कांग्रेस में जुड़ीं सुष्मिता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है। सुष्मिता, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व में भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके संतोष मोहन देव की बेटी हैं। उनकी मां बिथिका देव भी विधायक रह चुकी हैं। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा। सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3g8UKrJ
https://ift.tt/3CQSM9e
No comments