अयोध्या अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मिली पांच एकड़ जमीन पर जल्द मस्जिद प्रॉजेक्ट पर काम शुरू होगा। अब अयोध्या विकास प्राधिकरण...

अयोध्या अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मिली पांच एकड़ जमीन पर जल्द मस्जिद प्रॉजेक्ट पर काम शुरू होगा। अब अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा मस्जिद प्रॉजेक्ट के नक्शे के पास होने का इंतजार है। यह जानकारी धन्नीपुर मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी। धन्नीपुर मस्जिद स्थल पर आयोजित आजादी के जश्न में मस्जिद ट्रस्ट के सदस्यों के साथ यहां के ग्राम प्रधान जीत यादव, रौनाही के प्रधान खुर्शीद अहमद खान, इलाके के लोग और स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। वहां मौजूद रौनाही के प्रधान सहित मस्जिद ट्रस्ट आईआईसीएफ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तिरंगे को सलामी देकर आजादी के शहीदों को याद किया। अतहर हुसैन ने बताया, 'मस्जिद के जुड़े म्यूजियम, 300 बेड के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल सेंटर व कम्युनिटी किचन के प्रॉजेक्ट के निर्माण की तैयारी है। यहां बनने वाली माडर्न डिजाइन की मस्जिद में 2 हजार नमाजी एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे।' कम्युनिटी किचन में रोजाना दो हजार लोगों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था रहेगी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रफेसर एस एम अख्तर ने इसका आर्किटेक्टर डिजाइन किया है। अतहर ने कहा कि शहीद स्वतंत्रता सेनानी अहमदुल्लाह शाह के नाम पर बन रहे इस प्रॉजेक्ट का भारत सहित बाहर के देश के लोगों को इंतजार है। मस्जिद ट्रस्ट ने लोगों से सहयोग राशि जमा करवाने के लिए आयकर छूट का आदेश हासिल कर लिया है। विदेशी मदद के लिए भी दिल्ली के बैंक में खाता खोल दिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iR2YX6
https://ift.tt/3g75eYK
No comments