कोलकाता सेंट्रल कोलकाता की भीड़भाड़ से हटकर प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी और इंडियन कॉफी हाउस से तकरीबन 300 मीटर दूर एक चाय की दुकान चर्चा में ...

कोलकाता सेंट्रल कोलकाता की भीड़भाड़ से हटकर प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी और इंडियन कॉफी हाउस से तकरीबन 300 मीटर दूर एक चाय की दुकान चर्चा में है। इस टी स्टॉल पर किशोर कुमार के गानों के साथ ग्राहकों को चाय सर्व की जाती है। सोशल मीडिया पर कोलकाता के इस चायवाले का वीडियो शेयर हो रहा है। चाय की दुकान को 56 साल के पलटन नाग चलाते हैं। वह पलटन कुमार के नाम से चर्चित हैं। उनका तीन मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह किशोर कुमार की 92वीं जयंती पर 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म नमक हराम का 'मैं शायर बदनाम' गाना गा रहे हैं। पिछले बुधवार को एक ग्राहक को चाय सर्व करते हुए वह किशोर कुमार का गाना गुनगुनाते नजर आए। इस वीडियो के बाद देखते ही देखते ही वह अपने आस-पड़ोस और दूर-दराज के इलाकों में मशहूर हो गए। यही नहीं अब उनको प्लेबैक सिंगिग के ऑफर भी आ रहे हैं। नाग ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैंने कुछ रिऐलिटी शोज में हिस्सा लिया है लेकिन कभी प्लेबैक सिंगर के रूप में गाने का मौका नहीं मिला। हाल ही में गाया गाना वायरल होने के बाद खुद को शंकर महादेवन की टीम का बताने वाले एक शख्स ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। देखते हैं कि क्या अब मेरी इच्छा पूरी हो पाती है।' पलटन नाग कहते हैं, 'सिंगिंग मेरा पहला और इकलौता शौक है। मैं हमेशा किशोर कुमार की तरह सिंगर बनना चाहता था लेकिन कम उम्र में पिता की मौत के बाद इस टी स्टॉल को संभालना पड़ा। सात लोगों के परिवार में अकेला कमाऊ शख्स होने की वजह से मुझे बिजनस पर फोकस करना पड़ा लेकिन संगीत से मैं कभी दूर नहीं हो पाया। असल में मैंने अपने ग्राहकों के रूप में मुझे नए ऑडिएंस (श्रोता) मिले हैं। मुझे उनका मनोरंजन करने में काफी खुशी मिलती है।' 1971 में आई फिल्म
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fBlhOc
https://ift.tt/2WV9Eel
No comments