मुरादाबाद यूपी के मुरादाबाद की एक कॉलोनी में एक समुदाय विशेष के लोगों के दो घर खरीदने के बाद वहां रह रहे दूसरे समुदाय के 81 परिवारों सामू...

मुरादाबाद यूपी के मुरादाबाद की एक कॉलोनी में एक समुदाय विशेष के लोगों के दो घर खरीदने के बाद वहां रह रहे दूसरे समुदाय के 81 परिवारों सामूहिक पलायन करने की बात कहते हुए पोस्टर लगा दिए । पोस्टर पर 'यह मकान बिकाऊ है' लिख दिया। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कॉलोनी से लोगों के पलायन मामले में बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता भी सामने आ गए। उन्होंने कॉलोनी में किसी बाहरी को नहीं रहने देने का ऐलान किया। कॉलोनी में गंगाजल छिड़का गया और शुद्धिकरण करने की बात सामने आई। कई गुना दाम के लालच में घर बेचने का आरोप मुरादाबाद के लाजपत नगर में शिव मंदिर कॉलोनी है। पोस्टर लगाने वाली पूनम बंसल और आशा देवी का कहना है कि कॉलोनी में एक अर्से से सभी घर हिंदुओं के हैं। दो हिंदुओं ने लालच में आकर कई गुना दाम पर दो मकान दूसरे समुदाय को बेच दिए। कॉलोनी में दो एंट्री गेट हैं। दोनों एंट्री गेट पर दूसरे समुदाय के लोगों ने मकान लिए हैं। डीएम ने बताया आपसी विवाद महिलाओं का कहना है कि अगर दूसरे वर्ग के लोगों को कॉलोनी से नहीं हटाया गया, तब हम सभी 81 परिवार पलायन करेंगे। जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह साफ कर चुके है कि पलायन करने जैसी कोई बात नहीं है। गलतफहमी में पोस्टर लगाए हैं। मामला आपसी विवाद का है। कॉलोनी में तीन घर दूसरे वर्ग के हैं। समस्या सुलझाने की कोशिश की जा रही है। डीएम दो दिन पहले हालात को जानने मौके पर गए भी थे। कॉलोनी में गंगाजल का छिड़काव गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कॉलोनी में जाकर लोगों से बात की। शुद्धिकरण की बात कहते हुए पूरी कॉलोनी में गंगाजल का छिड़काव किया। कॉलोनी वालों को भरोसा दिया कि संगठन उनके साथ है। किसी बाहरी या गैर समुदाय के व्यक्ति को मकान लेकर यहां नहीं रहने दिया जाएगा। पुलिस-प्रशासन ने जांच के बाद घटना से किया इनकार इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि मामला सामने आने पर इसकी जांच कराई गई। कॉलोनी में 81 मकानों में से किसी भी मकान की कोई बिक्री नहीं हुई। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार दक्षिण के बराबर का मकान और कॉलोनी के वेस्ट ओर के बराबर का मकान उनके मालिकों ने अपनी मर्जी से बेचा। उनके ऊपर कोई दबाव नहीं डाला गया। कॉलोनी के लोग चाहते हैं कि उनकी सहमति के बिना कोई मकान न बेचा जाए। गोष्ठी करके एक वेलफेयर सोसायटी बनाने का फैसला लिया गया है। पलायन जैसी कोई स्थिति नहीं है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TVyE44
https://ift.tt/3AhKlS6
No comments