इंदौर एमपी के इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवाद (Dispute During Flag Hoisting In Indore) हुआ है। र...

इंदौर एमपी के इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवाद (Dispute During Flag Hoisting In Indore) हुआ है। रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराए जाने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि भड़काऊ नारेबाजी कर रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। एसपी ने कहा कि पथराव में दो लोग घायल हुए हैं। हम दोनों पक्षों की ओर से पेश वीडियो की जांच कर रहे हैं और इसके बाद निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बागरी ने बताया कि पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया गया और फिलहाल वहां स्थिति शांतिपूर्ण है। चश्मदीदों ने बताया कि पथराव की घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के सामने आक्रोश जताया। वहीं, हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वीडियो की जांच के बाद पुलिस दोनों पक्षों से बात करेगी। पुलिस ने दोनों पक्षों से 15-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान उत्पातियों ने कुछ दुकानों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर भड़काऊ भाषण के आरोप लगाए हैं। थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2W1RYh3
https://ift.tt/2W1Vfgl
No comments