Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

CM आवास पर फेंके बम, शिलॉन्ग में कर्फ्यू, 4 जिलों में मोबाइल-इंटरनेट बंद... मेघालय में ये क्या हो रहा?

शिलॉन्ग मेघालय में समर्पण करने वाले एक उग्रवादी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद राजधानी शिलॉन्ग में हिंसा भड़क गई है। आगजनी और तोड़फोड़ की घ...

शिलॉन्ग मेघालय में समर्पण करने वाले एक उग्रवादी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद राजधानी शिलॉन्ग में हिंसा भड़क गई है। आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच रविवार को शिलॉन्ग में कर्फ्यू लगा दिया गया और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं अज्ञात हमलावरों ने मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के आवास पर पेट्रोल बम फेंक दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मुठभेड़ में उग्रवादी की मौत और हिंसा के बीच राज्य के गृहमंत्री लहकमन रिम्बुई ने इस्तीफा दे दिया। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब सवा दस बजे वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दीं। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में, जबकि दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गई। हालांकि, चौकीदार ने आग तुरंत बुझा दी। चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार ने शिलॉन्ग में कर्फ्यू लगा दिया है और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच, मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलॉन्ग में एक पूर्व उग्रवादी को गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है। गृहमंत्री ने पद से दिया इस्तीफा मुख्यमंत्री को संबोधित त्यागपत्र में रिंबुई ने कहा, 'मैं उस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त करता हूं, जहां कानून के सिद्धांतों को लांघते हुए चेरिस्टरफील्ड थांगखियु के आवास पर पुलिस की छापेमारी के बाद उसे मार गिराया गया।' रिम्बुई ने कहा, 'मैं आपसे खुद को गृह (पुलिस) विभाग की जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त किए जाने का आग्रह करता हूं। इससे सरकार द्वारा घटना के पीछे का सच सामने लाने के लिए गठित जांच निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरह से हो सकेगी। मैं इस मामले की न्यायिक जांच का प्रस्ताव करता हूं।' मंगलवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू वहीं, मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सरकार ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है क्योंकि गृह मंत्री रिंबुई घटना से अवगत थे। अधिकारियों ने बताया कि शिलॉन्ग में रविवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ खासी हिल्स और री-भोई जिले में शाम छह बजे से 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। 13 अगस्त को मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी गृह सचिव सीवीडी डिंगदोह ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिनसे सार्वजनिक शांति और सद्भाव बिगड़ने का खतरा है। साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा को क्षति हो सकती है। चेरिस्टरफील्ड थांगखियु नामक उग्रवादी के समर्पण करने के बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में 13 अगस्त को उसे मार दिया था। रविवार को हिंसा की घटनाएं आईं सामने थांगखियु के शव को रविवार को दफनाया गया जिसके बाद इन क्षेत्रों से हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस ने बताया कि 2018 में समर्पण करने के बाद थांगखियु ने आईईडी विस्फोटकों से किए गए कई हमलों की साजिश रची थी। मोबाइल इंटरनेट बंद करने के निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा, 'एसएमएस, वॉट्सऐप और फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का ऐसे चित्रों, वीडियो और संदेश के प्रसार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xPSM5x
https://ift.tt/3AMl2rO

No comments